8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधिवत पूजन के बाद खुला मां लिंगेश्वरी का चमत्कारी दरबार, संतान प्राप्ति के लिए 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

Maa Lingeshwari temple In Kondagaon: आज खुला मां लिंगेश्वरी का चमत्कारी दरबार, संतान प्राप्ति के लिए 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
Miraculous temple of Maa Lingeshwari opened today Kondagaon

विधिवत पूजन के बाद खुला मां लिंगेश्वरी का चमत्कारी दरबार

केशकाल/फरसगांव। Maa Lingeshwari temple opened today: साल में एक बार खुलने वाले ग्राम आलोर की पहाड़ी पर स्थित गुफा में विराजमान माँ लिंगेश्वरी जी मन्दिर में इस वर्ष बुधवार दिनांक 27 सितंबर को मन्दिर के पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए गुफा के द्वार खोले गए। इस दौरान मन्दिर के पुजारियों ने माता के स्वरूप के समीप शेर के पदचिन्ह देखे। पुजारियों का मानना है कि इस वर्ष समूचे क्षेत्र में सुख, समृद्धि, खुशहाली और शांति व्याप्त रहेगी।

आपको बता दें कि माता के दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर से ही छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु मन्दिर प्रांगण पहुंच कर कतार में लग (Kondagaon News) गए थे। बुधवार की सुबह तक यह कतार लगभग 6-7 किलोमीटर तक लग गई थी। जिसमें 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु कतार में लग कर माता के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Olympic 2023: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह आज, CM बघेल समेत ये वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

ये है मंदिर की मान्यता

उल्लेखनीय है कि निःसंतान दम्पत्तियों की आस्था हेतु समूचे विश्व में विख्यात लिंगेश्वरी माता शिवलिंग के अवतार में विराजमान है। जो कि कोंडागांव जिला के फरसगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजित हैं। वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार लिंगेश्वरी माता की गुफा के द्वार साल में केवल एक बार ही (Maa Lingeshwari temple In Kondagaon) खुलते हैं। संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से दर्शन करने आते हैं। इनमें से अधिकांश दंपती ऐसे होते है जिनकी शादी हुए 10-15 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब तक कोई संतान नहीं हुई है। ऐसे दम्पत्ति खास तौर पर संतान की कामना लेकर माता के दर्शन करने आते हैं।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश....Alert

अन्य राज्यों से भी माता का दर्शन करने पहुंचे हैं श्रद्धालु

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रद्धालुओं को आलोर स्थित माता लिंगेश्वरी के दरबार मे लगने वाले मेले का बड़ी बेसबरी से इंतजार रहता है। प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिसा, तेलंगाना, गुजरात समेत अन्य विभिन्न राज्यों (CG Hindi News) से भी लोग अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन करने आते हैं। इस दिन श्रद्धालुओं के लिए भोजन, विश्राम आदि हेतु विशेष व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़े: ‘जन-गण-मन’ यात्रा के तहत आज महासमुंद, सरायपाली और रायगढ़ की यात्रा करेंगे गुलाब कोठारी, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम