Naxal Terror : आजादी पर्व से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कोटवार को मौत के घाट उतारा है। जानकारी के मुताबिक जिले के अंदरूनी इलाके बयानार थाना क्षेत्र के ग्राम रेगागोंदी के कोटवार धर्मदास बघेल 45 की नक्सलियों ने धारदार हथियार से चोट पहुचते हुए मौत के घाट उतार दिया।
वही नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के ऊपर एक पोस्टर भी बसपा किया है जिसमें इलाके के लोगों को पुलिस में भर्ती कराना वह पुलिस की मुखबिरी करने के साथ ही अन्य बातों का उल्लेख परिचय में किया गया है। डीएसपी नक्सल सतीश भार्गव ने बताया कि, प्राम्भिक जांच में पता चला है कि हथियारबंद वर्दीधारी एक दर्जन से अधिक नक्सली शनिवार की रात मृतक के घर पहुचे और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अभी जांच जारी है।घटना को बयानार एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है।