
सायरन बजाते हुए तेजी से दौड़ रही थी एंबुलेंस, जब पुलिस ने रोककर खोला दरवाजा तो मरीज के साथ मिला ऐसा सामान कि इलाके में फैल गई सनसनी
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी चरम पर है। आपने कई शातिर चोर देखें होने लेकिन इस इस गांजा तस्कर के नायाब तरीके को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। वैसे तो पुलिस न कभी एंबुलेंस को रोकती है और ना ही मरीज को टोकती है लेकिन कोंडागांव पुलिस ने जब सायरन बजाता एंबुलेंस को अचानक बीच सड़क पर रोका और अंदर देखा पुलिस के होश उड़ गए।
एंबुलेंस के नादर का नज़ारा
एंबुलेंस को रोकर तलाशी ली तो नजारे देखकर उनका सर ही चकरा गया। अंदर आक्सीजन मास्क लगाए लेटा युवक गांजा तस्कर और एंबुलेंस गांजा का गोदाम निकला। अनूठे ठंग से गांजे की तस्करी की ये खुलासा कोंडागांव में हुआ है । दरअसल कोंडागांव पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से गांजे तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जगदलपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस की तलाशी ली गई।
देखने में तो एंबुलेंस सामान्य सा लगा, तेजी से सायरन बजाते हुए एंबुलेंस सरपट दौड़ रहा था… एंबुलेंस के भीतर एक युवक मास्क लगाए हुए लेटा था, जबकि दो युवक उस लेटे हुए युवक की तीमारदारी में लगे हुए थे। पुलिस ने जब एंबुलेंस की तलाशी तो उनका सर ही चकरा गया। तलाशी के दौरान 40 किलो गांजा बरामद हुआ है। गाँजे को मरीज के बिस्तर के नीचे दबा कर तस्करी की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस व चारों आरोपी पानीपत हरियाणा के निवासी हैं। कोंडागांव पुलिस के लगातार चैकिंग से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। बीती रात भी एक टाटा इंडिका कार से एक आरोपी 38 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ था, जो कि रायपुर का निवासी बताया जा रहा है।
Click & read More Chhattisgarh News.
Published on:
03 Dec 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
