18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

2 लाख की दिनदहाड़े हुई चोरी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इन आरोपियों ने दिया था अंजाम, देखें वीडियो

2 लाख की दिनदहाड़े हुई चोरी में पुलिस मिली बड़ी सफलता, CCTV कैमरे से मिले खास इनपुट, देखें वीडियो

Google source verification

Kondagaon News : पांच दिन पहले हीरापुर के सप्ताहिक बाजार में दिनदहाड़े हुए ₹200000 के उठाई गिरी मामले में माकड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक बाजार के दिन केशकाल निवासी नैयरे आजम जिलानी उर्फ दुलारे भाई 68 निवासी केशकाल साप्ताहिक बाजार हीरापुर में थोक व चिल्हर मुर्गा, मुर्गी खरीदी का दुकान लगाया था। लोकल ग्रामीण से मुर्गा खरीदने के लिए 2 लाख रुपए रखा था। तभी मुर्गा खरीदी के दौरान उसका ध्यान दूसरी और भटक जाने से उसी समय कोई अज्ञात चोर उसके पैसे से भरे बैग को चोरी कर भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 379 भादवी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले पर साइबर सेल कोंडागांव व थाना माकड़ी से विशेष टीम गठित किया गया।गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल हीरापुर साप्ताहिक बाजार जाकर हीरापुर, माकड़ी, अनंतपुर, एर्ला, बासकोट एवं उड़ीसा के सरहदी जिलों में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई। सीसीटीवी कैमरे से मिले इनपुट, प्रार्थी के कथन एवं मुखबिर द्वारा अज्ञात चोरों का उड़ीसा में होने की सूचना मिली। जिस पर आरोपी महेंद्र फूल पिता चंद्रो फूल 22 एवं गजेंद्र हरिजन पिता भारत हरिजन 19 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिन्होंने घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ हीरापुर बाजार में 68 वर्षीय बुजुर्ग के पास से चोरी की घटना को अंजाम देकर बैग सहित ₹200000 चोरी करना स्वीकार किये। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोटरसाइकिल पल्सर एवं अपाचे को जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए रकम में से ₹27000 बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lq9fy