8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

Police Raid In Hotel: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देर रात प्रतिष्ठित होटल में छापेमारी कर किया सील, देखें Video

Police Raid In Hotel: देर रात को होटल इनविटेशन में प्रशासन की टीम ने मारा छापा। कोण्डागांव एसडीएम निकिता मारकम के नेतृत्व में होटल इनविटेशन में छापा मारा गया हैं।

Google source verification

होटल के पैरामीटर जांचने के लिए प्रशासन के द्वारा गठित टीम शुक्रवार की आधी रात नगर के प्रतिष्ठित होटल में दलबल के साथ पहुँची। जहां प्रशासन के टीम ने नियम-कायदों की अनदेखी करने के मामले में होटल को सील कर दिया है। (Police Raid In Hotel) एसडीएम निकिता ने बताया कि होटल के कुछ कमरों में शराब का सेवन करवाया जा रहा था। तो वहीं अमानक खाद्य पदार्थ होटल में पाए गए हैं। जिसकी वजह से इस होटल को सील करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: महिलाओं को रोजगार देने के नाम परधोखाधड़ी… बैंक पासबुक और एटीएम पिन रखकर कर रहें फ्राड ट्रांजेक्शन

वहीं जिले में इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहने की बात उन्होंने कही है। लगभग सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रहे जांच टीम में शामिल इन्होंने अपने विभागों की जिम्मेदारी व दायित्व दिखाते हुए होटल में विभिन्न पैरामीटरों की जांच करते रहे। तो वहीं पुलिस के जवान होटल के अंदर-बाहर तैनात दिखे। (Police Raid In Hotel) शायद यह लंबे समय के बाद प्रशासन कि संयुक्त रूप से कार्यवाही है अब देखना होगा कि अगली दबिश कहां होती है।