
रायपुर-कोंडागांव मार्ग पर हादसा (Photo source- Patrika)
Road Accident: गुरुवार की शाम फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर सारबेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रायपुर से कोंडागांव लौट रहा भाजपा के पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 6 बजे जैनेंद्र ठाकुर का परिवार एक कार से रायपुर से कोंडागांव की ओर लौट रहा था। सारबेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे पर अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जैनेंद्र ठाकुर की पत्नी और कोंडागांव नगर पालिका की कर्मचारी शर्मीला सरकार की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident: हादसे में कार चला रहे चालक को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
Published on:
18 Jul 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
