
तेज रफ्तार दो यात्री बसों की आपस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला कोण्डागांव से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिले के ग्राम सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दो बस के बीच आमने-सामने भिड़ंत की खबर प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है हादसे में 17 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद घायलों को केशकाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से सवारी लेकर रायपुर आ रही थी और नरेश ट्रेवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान केशकाल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सिंगनुर के पास तेज रफ्तार दोनों बस आपस में टकरा गई। लोगों का कहना है टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बसों के सामने के हिस्से का परखच्चा उड़ गय। हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। जिन्हें इलाज के लिए केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
खबर मिलते ही पीसीसी अध्यक्ष पहुंचे अस्पताल
हादसे की खबर लगते ही पीसीसी अध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डाक्टरों से भी मिलकर घायलों के इलाज की जानकारी ली।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
10 Feb 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
