Kondagaon Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जैतपुरी के पास बुधवार की सुबह हुए एक सड़क दुर्घटना में दो ट्रक आमने सामने जा टकराये। इस भिंड़त में दोनो ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घयालो में रोहित कुमार साह पिता राम परवेश 24 निवासी जगदलपुर व टिकेश्वर गोड पिता रामअवतार 21 निवासी जो रायपुर से छोटेडोंगर गिट्टी लेने जा रहा था। ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त रही की एक ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से तो पड़ गया कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।