16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : कोंडागांव में हादसा… पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत

Road Accident : घर से स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों की बाईक पेड़ से जा टकराई। जिससे बाईक क्रमांक सीजी 27 जे 0612 पर सवार एक विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

Kondagaon Road Accident : घर से स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों की बाईक पेड़ से जा टकराई। जिससे बाईक क्रमांक सीजी 27 जे 0612 पर सवार एक विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है। जानकारी के अनुसार मर्दापाल की ओर जाने वाले मार्ग में कारसिंह के पास शनिवार की सुबह एक बाइक पेड़ से जा टकरा गई। इस घटना में एकलव्य विद्यालय गोलावंड के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को तत्काल कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया हैं। यहां उपचार के दौरान जिला अस्पताल में एक घायल छात्र की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर छात्र को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड के शिक्षक बच्चों के साथ नजर आए। जानकारी अनुसार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में अध्यनरत कक्षा 12वीं के विद्यार्थी रामेंद्र मरकाम और तुलेश्वर नेताम के पिता के साथ नेवता गांव में दियारी त्यौहार मनाने गए थे।

यह भी पढ़ें : CG Politics : किसान की आत्महत्या पर गरमाई सियासत... भाजपा-कांगेस एक दूसरे पर लगा रह गंभीर आरोप

16 दिसंबर की सुबह तुलेश्वर और रामेंद्र एकलव्य विद्यालय गोलवान की ओर स्वयं की बाइक से निकले थे कि तभी कारसिंह गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना के तत्काल बाद सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक भूषण कुलदीप और एकलव्य की शिक्षिका ज्योति यादव, तरुण चौहान ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहां उपचार के दौरान रमेंद्र मरकाम की मौत हो गई, तुलेश्वर की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी, तहसीलदार कोण्डागांव व एकलव्य विद्यालय के स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों के उपचार में सहयोग करते नजर आए।

यह भी पढ़ें : NHM के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी... अब साल में 33 दिनों की मिलेगी छुट्टी, इन स्टाफ को मिलेगा फंड

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध पर बनी फिल्म का कांग्रेस भवन में प्रदर्शन


बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 52वीं वर्षगांठ के मौके पर और बांग्लादेश के निर्माण में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान पर बनी फिल्म को शनिवार को कांग्रेस भवन में देखा गया। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यह फिल्म देखी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया। इस मौके पर अब्दुल रशीद, नरेंद्र तिवारी, प्रदीप भारती, जाहिद हुसैन, महेश दिवेदी, अनुराग महतो, असीम सुता, अभिषेक नायडू, अजय बिसाई,रविशंकर तिवारी,सुनील दास, विशाल खम्बारी,उपेन्द्र बांधे, अभिषेक गुप्ता, नीलम कश्यप सोनारू नाग, अभिषेक डेविड, आदर्श नायक, सुलों कश्यप, साहिल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।