CG Election News: हल्की ठंड के साथ ही चारों तरफ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
कोंडागांव। CG News: हल्की ठंड के साथ ही चारों तरफ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिले के अंदरूनी इलाकों की बात करे तो यहाँ भी प्रचार प्रसार के नाम पर बैनर-पोस्टर चौक-चौराहों में देखने को मिल रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को यह पता नहीं है की कौन-कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इतना जरूर मालूम है कि, चुनाव अगले मंगलवार यानी 7 तारीख को होना है । वह चुनाव को लेकर बड़े उत्सुक भी हैं कि, इस बार और ज्यादा उत्साह के साथ चुनाव में शामिल होकर अपने मत का उपयोग करेंगे। कई और बातें उन्होंने बताई।
नक्सलियों का खौफ नहीं
इस बार नक्सलियों का उतना डर नही है जितना कि हर चुनावो के दौरान हुआ करता था।अब तो अंदरूनी इलाकों में भी लोग बड़े आराम से अपना जीवन बिता रहे हैं। दरअसल टीम पत्रिका मर्दापाल क्षेत्र के मटवाल- कुधुर में चुनावी हलचल जानने पहुची थी। यह जिला कोंडागांव लेकिन विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में शामिल है जब हम मटवाल और कतर पहुंचे तो वहां कुछ ग्रामीणों से चर्चा हुई।