19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरमराई शिक्षा व्यवस्था: स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे SDM, 76 शिक्षक ड्यूटी से नदारद, नोटिस जारी

Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
चरमराई शिक्षा व्यवस्था

स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे SDM

Teachers absent from duty: जब शिक्षक ही नियम कायदों को दरकिनार करते स्कुलो से गायब रहने लगेंगे तो इलाके में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे पटरी पर आएगी। शिक्षको के अनुपस्थित रहने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा मामला शनिवार को उस वक्त सामने आया जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व उनकी टीम शिकायतों के बाद एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की आठ अलग-अलग टीमों ने स्कूलों(Kondagaon) में दबिश दी।

जिसमें लगभग 72 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है।

ग्रामीणों ने भी की थी शिकायत
ज्ञात हो कि, केशकाल(Kondagaon) विकासखंड अंतर्गत इन दिनों शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन ग्रामीणों के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जा रही थी। पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिल कर शिकायत किया था जिसमें एसडीएम ने प्राथमिक शाला नवागढ़ में लम्बे समय आए अनुपस्थित चल रहे सहायक शिक्षक को नोटिस थमाया था। वहीं शनिवार को प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही की है।

जवाब उचित नही रहा तो कटेगा वेतन
एसडीएम एसएल सिन्हा ने बताया कि, कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार हमने आठ टीमें बनाई थी। जिन्होंने केशकाल विकासखंड के अलग अलग स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला समय मे अनुपस्थित पाए गए कुल 72 शिक्षकों को हमने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सम्बंधित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।