
औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर व एसडीएम ने चिखलपुटी स्थित जिला हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के दिए हैं निर्देश।
कोंडागांव- दराअसल बुधवार की देर शाम कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व एसडीएम गौतमचंद पाटिल डीएच के औचक निरीक्षण पर पहंुचे थे। अधिकारी द्वय ने आपातकालीन वाडर् में पहुंच कर आपातकालीन वार्ड में व्यवस्थाओं को देखा एवं ड्यूटी पर उपस्थित कमर्चारियों एवं डाॅक्टर से चर्चा करते हुए ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया साथ ही आपातकालीन उपचार कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से चचार् की एवं उन्हें समस्या के संबंध में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने निमार्णाधीन हमर लैब के निमार्ण कायोर्ं का अवलोकन किया एवं निमार्ण में लगे श्रमिकों से निमार्ण के संबंध में चचार् की। उन्होंने सभी वाडोर्ं में जा कर ड्यूटी रोस्टर की जांच करते हुए उपस्थित चिकित्सक एवं चिकित्सा कमिर्यों से मरीजों के संबंध में जानकारी ली व वाडर् में जाकर मरीजों एवं उनके परीजनों से चचार् करते हुए वाडर् में लगी खिड़कियों में मच्छरदानी न होने पर ऐसी सभी खिड़कियों की जांच कर उनमें मच्छरदानी लगाने को कहा। ज्ञात हो कि, इसी तरह कलेक्टर व अन्य अधिकारी समय-समय पर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए आते रहते हैं लेकिन यह पहला मौका है जब निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने नाराज होकर सिविल सर्जन सहित अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही है। शिशु स्वास्थ्य एवं संरक्षण केन्द्र पहुंच कलेक्टर ने खड़का से आये बच्चे के परिजनों से चचार् कर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली जिसमें परिजनों द्वारा लगातार दस्त की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा बच्चे को तुरंत आपातकालीन चिकित्सक के पास ले जा कर उपचार करवाने के लिए ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिये।
Published on:
03 Mar 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
