8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला हास्पिटल की लचर व्यवस्था देख भड़के कलेक्टर, सीएस शोकॉज तथा अन्य का वेतन काटने का सुनाया फरमान

स्थानीय जिला हाॅस्पिटल के अचैक निरीक्षण पर पहुचे कलेक्टर व एसडीएम को अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी, टूटे नलों से लगातार पानी के रिसाव एवं जगह-जगह पर धूल को देखते हुए अस्वच्छता पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वच्छता के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी को सभी स्थानों पर तत्काल सफाई करवाने को कहा साथ ही अस्पताल प्रबंधक एवं सिविल सजर्न को कारण बताओ नोटिस दिया साथ ही संतोषप्रद जवाब न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध वेतन कटौती करने के निदेर्श दिये है।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करते एसडीएम व कलेक्टर

औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर व एसडीएम ने चिखलपुटी स्थित जिला हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के दिए हैं निर्देश।

कोंडागांव- दराअसल बुधवार की देर शाम कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व एसडीएम गौतमचंद पाटिल डीएच के औचक निरीक्षण पर पहंुचे थे। अधिकारी द्वय ने आपातकालीन वाडर् में पहुंच कर आपातकालीन वार्ड में व्यवस्थाओं को देखा एवं ड्यूटी पर उपस्थित कमर्चारियों एवं डाॅक्टर से चर्चा करते हुए ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया साथ ही आपातकालीन उपचार कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से चचार् की एवं उन्हें समस्या के संबंध में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने निमार्णाधीन हमर लैब के निमार्ण कायोर्ं का अवलोकन किया एवं निमार्ण में लगे श्रमिकों से निमार्ण के संबंध में चचार् की। उन्होंने सभी वाडोर्ं में जा कर ड्यूटी रोस्टर की जांच करते हुए उपस्थित चिकित्सक एवं चिकित्सा कमिर्यों से मरीजों के संबंध में जानकारी ली व वाडर् में जाकर मरीजों एवं उनके परीजनों से चचार् करते हुए वाडर् में लगी खिड़कियों में मच्छरदानी न होने पर ऐसी सभी खिड़कियों की जांच कर उनमें मच्छरदानी लगाने को कहा। ज्ञात हो कि, इसी तरह कलेक्टर व अन्य अधिकारी समय-समय पर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए आते रहते हैं लेकिन यह पहला मौका है जब निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने नाराज होकर सिविल सर्जन सहित अन्य जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की बात कही है। शिशु स्वास्थ्य एवं संरक्षण केन्द्र पहुंच कलेक्टर ने खड़का से आये बच्चे के परिजनों से चचार् कर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली जिसमें परिजनों द्वारा लगातार दस्त की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा बच्चे को तुरंत आपातकालीन चिकित्सक के पास ले जा कर उपचार करवाने के लिए ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिये।