12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशाखापट्टनम से कोंडागांव लाई बिल्ली का हुआ इलाज, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शल्यक्रिया

Kondagaon News: कोंडागांव में एक ऐसी बिल्ली आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से बेहतर इलाज के लिए लाई गई पशु प्रेमी द्वारा एक बिल्ली को पशुचिकित्सालय कोण्डागांव लाकर उपचार करायी यह क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की भी बात है।

less than 1 minute read
Google source verification
Successful operation of cat brought from Visakhapatnam to Kondagaon

बिल्ली का हुआ इलाज

Chhattisgarh News: कोण्डागांव। आपने शायद यह सुना होगा कि, किसी बड़े शहर से इलाज के लिए छोटे शहर में लाया गया हो पर जिला पशु चिकित्सालय कोंडागांव में एक ऐसी बिल्ली आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से बेहतर इलाज के लिए लाई गई पशु प्रेमी द्वारा एक बिल्ली को पशुचिकित्सालय कोण्डागांव लाकर उपचार करायी यह क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की भी बात है।

यह भी पढ़े: Manipur Violence: रायपुर की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, सरकार से सुरक्षा की मांग

विशाखापट्टनम निवासी पशु प्रेमी के साई अंकिता ने अपनी पालतु बिल्ली का पशु चिकित्सालय कोण्डागांव में शल्यक्रिया द्वारा अंडाशय एवं गर्भाशय को निकालकर नसबंदी का ऑपरेशन करवाया। इस संबंध में साई अंकिता ने बताया कि, उन्होंने सोशल मिडिया एवं रिश्तेदार माध्यम से पशु चिकित्सालय कोण्डागांव के द्वारा किये गये कई सफल शल्यक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की थी। जिससे प्रभावित होकर उन्होनें अपनी बिल्ली की सर्जरी कोण्डागांव में करवाने का निर्णय लिया।

इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से संपर्क कर शल्यक्रिया के लिए समय लिया। इस शल्यक्रिया को डॉ ढालेश्वरी एवं डॉ दीपिका सिदार द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। सर्जरी के दौरान पशु परिचारक गौ कुमारी, पल्लवी पटेल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े: CG Strike : अनशन के दौरान दो संविदा कर्मियों की बिगड़ी हालत, आक्रोशित कर्मचारियों व पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी