
एक तरफ तो घाट को डायवर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर पिछले 2 दिनों से घाट मार्ग में काम ही बंद हो चला है जिससे राहगीरों को और अधिक दिनों तक इस मार्ग से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ठेकेदार की भारी-भरकम वाहने घाट मार्ग में ही थम गई है , एक तरफ तो घाट को डायवर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर पिछले 2 दिनों से घाट मार्ग में काम ही बंद हो चला है जिससे राहगीरों को और अधिक दिनों तक इस मार्ग से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ठेकेदार की भारी-भरकम वाहने घाट मार्ग में ही थम गई है , एक तरफ तो घाट को डायवर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर पिछले 2 दिनों से घाट मार्ग में काम ही बंद हो चला है जिससे राहगीरों को और अधिक दिनों तक इस मार्ग से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ठेकेदार की भारी-भरकम वाहने घाट मार्ग में ही थम गई है
कोण्डागांव- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट के खस्ताहाल हो चुके मार्ग को सुधारने के लिए मरम्मत कार्य सप्ताहभर पहले लोनिवि एनएच के द्वारा बडे ही तामझाम के साथ शुरू तो करवाया गया, लेकिन तीन-चार दिन चले जोरशोर से काम के बाद डामर खत्म होने का हवाला देते हुए ठेकेदार ने पिछले दो दिनों काम बंद करवा दिया गया है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो, घाट मरम्मत की निधार्रित मियाद पूरी होने के बाद भी काम खत्म हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा। ज्ञात हो कि, घाट में निमार्ण कायर् शुरू होने से पहले ही एनएच के अधिकारियों के द्वारा घाट मागर् में भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए पत्र लेख किया गया था। जिसके चलते कांकेर व कोण्डागांव से मार्ग को डायवर्ड कर तो दिया गया है, लेकिन काम के बीच डामर का खत्म होना कही न कही ठेकेदार की लापरवाही को उजागर कर रहा है। लोगों की माने तो यदि पर्याप्त मात्रा में निमार्ण सामग्री नहीं थी तो काम शुरू ही नहीं करना था, अब ठेकेदार को डामर आने का इंतजार है तो वही राहगीरों को घाट की सड़क सुधरने का ।
ठेकेदार व एनएच की भूमिका पर सवाल...
मुख्य ठेकेदार की अनदेखी के चलते एनएच ने रिस्क एडं कास्ट के आधार पर टेंडर कर नाथिया नवागांव से बेड़मा तक एनएच 30 पर पैच वर्क का निणर्य लिया और टेंडर लगने के बाद कांकेर की एक कस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा निधार्रित फारमेल्टी पूरी करने के बाद काम भी शूरू तो किया गया। लेकिन यह मरम्मत कार्य भी अब आधा भी नहीं हो पाया और मामला अटका हुआ नजर आ रहा है। वही एनएच सूत्रों की माने तो समय रहते काम पूरा कर लिया जाएगा, मटेरियल आने में समय लगने की वजह से काम प्रभावित हुआ हैं आज से काम शुरू हो जाएगा। इस सम्बंध में एनएच के एसडीओ संतोष नेताम बताते है कि ठेकेदार ने घाट में मोड़ क्रमांक 03,08,10 का कार्य पूरा कर लिया है। बाकी जगहों पर कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हैं, यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा।
Published on:
22 Feb 2022 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
