Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाटी में जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच 8वें मोड़ पर ट्रेलर पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। इस दौरान लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि घाट के दोनों ओर बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ट्रेलर को किनारे हटवाने में जुटी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आवागमन बहाल करवाने में 3-4 घंटे लग सकते हैं।