कोंडागांव- नगर के गांधीनगर वार्ड में मंजीसा राइस मिल से निकलने वाले काले धुंए, बदबू व उडऩे वाले भूसे से इलाके के रहवासी काफी परेशान है। जिसकी शिकायत पिछले दिनों जनदर्शन करके इलाके के लोगों ने दी थी। हालांकि रहवासी वर्ष 2014 से लगातार अपनी मांगों को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं। बावजूद इसके उचित कार्रवाई होता नजर नहीं आ रहा। यहां साल भर पहले राइस मिल को सक्षम न्यायालय के आदेश पर सील बंद किया गया था। जिसे मिल मालिक के द्वारा तोड़कर फिर से मिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि शिकायत के बाद एक बार फिर जांच दल मौके पर पहुंची और जांच दल ने पाया कि, ग्रामीणों की शिकायत सही है जिसका पंचनामा तैयार कर लिया गया है। अब देखना होगा कि, इस और जिला प्रशासन क्या कार्रवाई कर पाता है।