कोंडागांव। सामुदायिक वनाधिकार पत्र की मांग लेकर बड़ी संख्या में ग्राम नेवता के ग्रामीण बडी संख्या में कलेक्टर से मिलने पहुचे। ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के 20 सूत्रीय जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसे कोंडागांव निवासी एक व्यक्ति के द्वारा खरीद कर वहां पौधारोपण किया गया है। जिसकी कटाई वह पिछले कुछ समय से लगातार करता रहा है। लेकिन 20 सूत्रीय जमीन के मामले को लेकर न्यायालय से पट्टा निरस्त किया गया है। जिसे अब हम ग्रामीणों ने पंचायत ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर इस जमीन को सामुदायिक वन पट्टा की मांग कर रहे हैं।