12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूखती नदी में झरिया खोदकर पीने का पानी निकाल रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं कर रहे मदद

Kondagaon News: ग्रामीणों ने बताया कि, बारिश के दिनों में अक्सर हमें इस तरह के पानी के पीने के चलते कई तरह की बीमारियों का दंश झेलना होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers are extracting drinking water by digging a drain in the drying river, officials are not helping

तपती गर्मी में झरिया खोदकर पीने का पानी निकाल रहे ग्रामीण,

Chhattisgarh news: कोण्डागांव। वर्षो से ग्राम पंचायत मड़ागांव के पटेलपारा के ग्रामीण सालभर पीने के लिए झरिया खोदकर पानी निकाल अपनी जरूरतों को पूरा करते आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि, वे अपनी मांगों को लेकर कई दफे अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से मिले, लेकिन अबतक इलाके में हैंडपंप तक नहीं खुद पाया। जिसके चलते ग्रामीण वर्षो से झरिया खोदकर पीने के लायक पानी निकालते है।

ग्रामीणों ने बताया कि, गर्मी के दिनों में धीरे-धीरेकर नदी का पानी सूखने लगता है तो वे नदी के बीच पहुंच झरिया बनाकर पीने के पानी का इंतजाम करते है। वही बारिश व ठंड के दिनों में नदी में निस्तारी के लिए पानी तो मिल जाता है, लेकिन पीने (cg news) के पानी के हमें नदी किनारे झरिया बनाकर ही अपनी जरूरत के हिसाब से पानी निकालनी पड़ती है, यह जरूर है कि, बारिश व ठंड में हमें झरिया के पास घंटो इंतजार पानी आने का नहीं करना होता पर गर्मी में तो सूखी नदी में झरिया के पास घंटो इंतजार करना पड़ रहा है तब कहीं पीने के लायक पानी मिल पाता है।

यह भी पढ़े: तेंदुपत्ता खरीदी में फर्जीवाड़ा, व्यापारी और मैनेजर 30 लाख लेकर हुआ फरार, मची खलबली

बारिश में फैलती है बीमारी

ग्रामीणों ने बताया कि, बारिश के दिनों में अक्सर हमें इस तरह के पानी के पीने के चलते कई तरह की बीमारियों का दंश झेलना होता है। लेकिन यह (kondagaon news) हमारी मजबूरी है, इलाके में एक हैंडपंप तो है पर उसमें भी कम पानी आता है तो कभी आता ही नहीं है। हम तो केवल जुगाड़ के भरोसे अपने दिन कांट रहे है।

यह भी पढ़े: पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर पर लगा इतने का जुर्माना, एसडीओ ने जारी किया नोटिस