
तपती गर्मी में झरिया खोदकर पीने का पानी निकाल रहे ग्रामीण,
Chhattisgarh news: कोण्डागांव। वर्षो से ग्राम पंचायत मड़ागांव के पटेलपारा के ग्रामीण सालभर पीने के लिए झरिया खोदकर पानी निकाल अपनी जरूरतों को पूरा करते आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि, वे अपनी मांगों को लेकर कई दफे अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से मिले, लेकिन अबतक इलाके में हैंडपंप तक नहीं खुद पाया। जिसके चलते ग्रामीण वर्षो से झरिया खोदकर पीने के लायक पानी निकालते है।
ग्रामीणों ने बताया कि, गर्मी के दिनों में धीरे-धीरेकर नदी का पानी सूखने लगता है तो वे नदी के बीच पहुंच झरिया बनाकर पीने के पानी का इंतजाम करते है। वही बारिश व ठंड के दिनों में नदी में निस्तारी के लिए पानी तो मिल जाता है, लेकिन पीने (cg news) के पानी के हमें नदी किनारे झरिया बनाकर ही अपनी जरूरत के हिसाब से पानी निकालनी पड़ती है, यह जरूर है कि, बारिश व ठंड में हमें झरिया के पास घंटो इंतजार पानी आने का नहीं करना होता पर गर्मी में तो सूखी नदी में झरिया के पास घंटो इंतजार करना पड़ रहा है तब कहीं पीने के लायक पानी मिल पाता है।
बारिश में फैलती है बीमारी
ग्रामीणों ने बताया कि, बारिश के दिनों में अक्सर हमें इस तरह के पानी के पीने के चलते कई तरह की बीमारियों का दंश झेलना होता है। लेकिन यह (kondagaon news) हमारी मजबूरी है, इलाके में एक हैंडपंप तो है पर उसमें भी कम पानी आता है तो कभी आता ही नहीं है। हम तो केवल जुगाड़ के भरोसे अपने दिन कांट रहे है।
Published on:
31 May 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
