Viral VIDEO: कोंडागांव जिले के नहरपारा वार्ड में इन दिनों एक मोर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आमतौर पर मोर का नृत्य जंगलों या पार्कों में देखने को मिलता है, लेकिन यहां यह मोर रोज सुबह और शाम घरों के सामने आकर अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है। आस-पास के लोगों के कहना है कि मोर पहले लोगों को देखकर डर जाता था। धीरे-धीरे जब लोगों ने उसे चावल खिलाना शुरू किया तो वह बिना डरे घरों के दरवाजे पर आने लगा। अब यह मोर आसपास के घरों में पाली गई मुर्गियों के साथ मस्ती करता है।
मुर्गियों के साथ भी मस्ती करता है मोर
सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोर आसपास पाली गई मुर्गियों के साथ भी मस्ती करता नज़र आता है। बताया जा रहा है कि यह मोर पास के गुरुकुल का है, लेकिन हमेशा खुले में ही रहता है। कभी किसी के घर की छत पर बैठ जाता है तो कभी दरवाजे पर आकर नाचने लगता है। इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए लोग भी जुट जाते हैं। कोंडागांव के लोग इसे सौभाग्य का संकेत मानते हुए मोर के इस व्यवहार को खूब पसंद कर रहे हैं।