scriptvomiting and diarrhea wreaked havoc, 4 villagers died in Kondagaon | डेंगू ही नहीं अब उल्टी दस्त का भी छाया कहर, कोंडागांव में 4 ग्रामीणों की मौत, पसरा मातम | Patrika News

डेंगू ही नहीं अब उल्टी दस्त का भी छाया कहर, कोंडागांव में 4 ग्रामीणों की मौत, पसरा मातम

locationकोंडागांवPublished: Aug 28, 2023 11:32:05 am

Submitted by:

Kanakdurga jha

Kondagaon News : विभागीय लापरवाही के चलते उल्टीदस्त के चलते एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई।

डेंगू ही नहीं अब उल्टी दस्त का भी छाया कहर, कोंडागांव में 4 ग्रामीणों की मौत, पसरा मातम
डेंगू ही नहीं अब उल्टी दस्त का भी छाया कहर, कोंडागांव में 4 ग्रामीणों की मौत, पसरा मातम
Kondagaon News : विभागीय लापरवाही के चलते उल्टीदस्त के चलते एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई। मौत के आकड़े बढ़ने के साथ ही विभागीय अधिकारी-कर्मचारी जागे और रविवार को गांव में स्वास्थ्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला पहुंचा जो लोगों जांच करने के साथ ही यहां लगे हैंडपंपों की मरम्मत करने में जुटा रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.