Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यदि बीच रविवार को दोपहर बाद कोंडागांव जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली। धूप से तपते मौसम के बीच अचानक घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ओलावृष्टि में तब्दील हो गई, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।
तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ओलों की मार से खेतों में खड़ी मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा, ओले और बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है।