
विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार के तौर पर मिलेगी हस्तशिल्प से बनी कलाकृतियां
कोंडागांव। CG News : शिल्प सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले कोंडागांव में चल रहे 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में विभिन्न तीन विधाओं में चल रही राज्यभर से आए खिलाडिय़ों के बीच खेल की तकनीकी दांव-पेज में हार-जीत की पेशकश में विजेता खिलाड़ी व टीम को स्थानीय हस्त शिल्पी कलाकारों के द्वारा बनाए गए बेल मेटल और लौह शिल्प के बने कलाकृतिया पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।
इससे न केवल हस्तशिल्प का प्रचार- प्रसार होगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा है। हालांकि यहां बनी कलाकृतियां देश-विदेश में अपनी खास पहचान बन चुकी है। इसलिए ही इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में आए 5 जोन के सभी विजेता खिलाडिय़ों को हस्तशिल्प की कलाकृतियां ही पुरस्कार के रूप में अतिथियों के द्वारा प्रदान की जाएगी।
शायद यह दूसरा मौका होगा जब इस तरह से बड़े पैमाने पर स्थानीय कलाकारों से बतौर पुरस्कार कलाकृतियों का निर्माण स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि आधुनिकता के इस दौर में पुरस्कार के लिए कई आइटम बाजार में मिल रहे हैं लेकिन इस तरह से स्थानीय कलाकारों को रोजगार देकर उनकी कलाकृति व जिले की पहचान हस्तशिल्प बढ़ावा दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिन हस्तशिल्प कलाकारों के द्वारा स्पर्धा में शामिल हो रहे अतिथियों व खिलाडिय़ों के लिए गिफ्ट आइटम और मोमेंटो पुरस्कार कलाकृतियों का निर्माण कर रहे हैं। यह कलाकार भी अपनी कला के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हैं। जिसमें प्रेमचंद नेताम व सुखधर पोयम शामिल हैं। स्थानीय कलाकारों के द्वारा उनकी कलाकृतियो को पुरस्कार के रूप में दिए जाने से कलाकारों में भी खुशी देखने को मिल रही है। फिलहाल इन कलाकृतियों का निर्माण कलाकारों के द्वारा तेजी करते हुए पूरा कर लिया गया है जो आज होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान वितरित किए जाएंगे।
Published on:
18 Oct 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
