कोंडागांव

देखें Video: चलती बस के नीचे आकर युवक ने की आत्महत्या, CCTV फुटेज हो रहा वायरल

Kondagaon Suicide Case: युवक बस के चलने का इंतजार कर रहा था। इसके बाद जैसे ही बस चलनी शुरू हुई अचानक युवक ड्राइवर साइड के पिछले टायर के नीचे आया और लेट गया।

2 min read
चलती बस के नीचे आकर युवक ने की आत्महत्या

Kondagaon Suicide Case: जिले में एक युवक ने बस के नीचे आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सुसाइड (Suicide) का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक आत्महत्या करने के लिए चलती बस के पिछले टायर के नीचे कूद गया। इस दौरान पहिए में दबने की वजह से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, युवक पारिवारिक कारणों के चलते कुछ दिनों से परेशान था। इस वजह से उसने बस के नीचे आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह घटना 2 दिन पहले हुई लेकिन अभी युवक के सुसाइड की CCTV फुटेज सामने आई है। मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के इरागांव निवासी युवक बिसनाथ दुग्गा (40) कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार के घर कोंडागांव(Kondagaon) के भेलवापदर आया था। पारिवारिक कारणों के चलते वह काफी परेशान था। इस बीच 15 जनवरी की दोपहर को वह घर से निकलकर बस स्टैंड गया। वह कुछ देर तक यहां-वहां घूम रहा था। इसके बाद युवक बस स्टैंड में खड़ी एक बस के पास गया।

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
युवक बस के चलने का इंतजार कर रहा था। इसके बाद जैसे ही बस चलनी शुरू हुई अचानक युवक ड्राइवर साइड के पिछले टायर के नीचे आया और लेट(Kondagaon Suicide Case)गया। बस का टायर युवक के शरीर पर चढ़ गया था इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। बस स्टैंड में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई।

मामले की जांच जारी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने इस मामले को लेकर कहा, युवक सुसाइड (Suicide) करने के नाम से ही वहां पहुंचा था। वह कुछ देर तक बस स्टैंड में टहलता रहा। इसके बाद अचानक वह बस के नीचे लेट गया। इस मामले में जांच की जा रही है।

Published on:
17 Jan 2023 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर