2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन महीने के भीतर अगर ठेकेदार ने नहीं किया ये काम तो होगी ऐसी कार्रवाई, पढि़ए खबर…

- 22 करोड़ के इस पुल का निर्माण 2016 अप्रैल में शुरू किया गया था

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Apr 09, 2018

तीन महीने के भीतर अगर ठेकेदार ने नहीं किया ये काम तो होगी ऐसी कार्रवाई, पढि़ए खबर...

कोरबा . दर्री बरॉज पुल के समानान्तर पुल के निर्माण का काम बेहद सुस्त गति से चल रहा है। जून तक ठेेकेदार को 10 पिलर और बनाना होगा। अगर पिल्लर बनने में देरी होती है तो ठेकेदार पर टर्मिनेट की कार्रवाई हो सकती है। जनवरी तक पूरा होने वाले पुल का काम चार माह विलंब के बाद भी काम आधा भी नहीं हो सका है।

दर्री बरॉज पुल पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए शासन ने इसके समानान्तर पुल की स्वीकृति दी थी। 22 करोड़ के इस पुल का निर्माण 2016 अप्रैल में शुरू किया गया था। ठेकेदार ने शुरू से ही निर्माण कार्य करने में गंभीरता नहीं दिखायी। बीच में कई महीने तक इसके काम को बंद रखा गया।

स्पीड नहीं बढ़ता देख सेतु निगम ने ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया। इसके बाद भी काम शुरू नहीं होने पर लगातार दो नोटिस और भी दिए गए। उसके बाद कहीं जाकर काम शुरू हुआ तो वह भी सुस्त गति से। फिर बारिश सीजन के बाद भी काम बंद रखा गया।

Read More : Photo Gallery : 20 साल पुरानी एमपीनगर की सीवरेज लाइन तोड़ रही दम, निगम के पास फंड का रोना

पुल में कुल 26 पिलर तैयार होने हैं। जिसमें 16 तैयार हो चुके हैं। जबकि 10 पिलर पर काम अभी होना है। लेकिन काम सुस्त गति से होने की वजह से यह जून तक हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। जून तक अगर यह काम नहीं होता है तो फिर अक्टूबर तक काम रोकना पड़ेगा। फिर पिल्लर के काम मेें देरी होगी। कुल मिलाकर पुल के निर्माण में साल भर की देरी हो सकती है। ऐसे में विभाग की कोशिश है कि जून तक यह काम पूरा हो सके।

दर्री बरॉज पुल की अवधि समाप्त, जर्जर स्थिति में स्ट्रक्चर
वर्तमान में जिस दर्री बरॉज पुल पर अभी वाहनों की आवाजाही होती है वह काफी जर्जर स्थिति में है। इस पुल पर मार्ग को एक सर्विस रोड की तरह बनाया गया था। बाद में इसे मुख्यमार्ग की तरह इस्तेमाल किए जाने लगा। पुल के जर्जर होने की वजह से डेम पर भी खतरा मंडरा रहा है। भारी वाहनों को इसी पुल से गुजारा जा रहा है।

जून तक सभी पिलर तैयार करने के लिए ठेकेदार को कहा गया है। ताकि बारिश से पहले आधा काम हो सके। अगर इसमें देरी होगी तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी- एके जैन, एसडीओ, सेतु निगम कोरबा