
कोरबा . मेरा दावा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक भी विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला नहीं है। राजनैतिक शुचिता कायम करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांगे्रस द्वारा किसी भी अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा। पत्रिका डॉट कॉम के टॉपिक ऑफ डे कार्यक्रम के लिए पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. चरण दास महंत ने ये बातें कहीं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.महंत ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों का राजनीति में प्रवेश बढ़ा है। दुर्भाग्यवश सभी हमारे विरोधी हैं, इसलिए किसी का नाम लेना ठीक नहीं होगा। बिहार, उत्तर प्रदेश या फिर मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अन्य दलों को भी ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा ना हो। जब दल के बड़े नेता या अध्यक्ष नहीं चाहेंगे, ऐसा संभव नहीं है।
Read More : घने जंगल में चल रहा था ऐसा घिनौना काम , पुलिस ने दी दबिश, 19 बाइक के साथ बोलेरो व स्कार्पियो जब्त, पढि़ए पूरी खबर...
उन्होंने कहा कि आज की जरूरत है स्वच्छ राजनीति। स्वच्छ छवि वाले लोग, संस्कृति को समझने और देश में सामाजिक संरचना के इतिहास को जानने वाले लोगों राजनीति में आना चाहिए। पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे तो निश्चित तौर पर देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।
एक भी विधायक नहीं है दागी
डॉ महंत ने कहा कि हमारे यहां अपराधिक प्रवृत्ति के लोग नहीं हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा। मेरा ऐसा दावा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में एक भी विधायक अपराधिक पृष्ठभूमि वाला नहीं है। ऐसा कोई भी नहीं है जो कि अपराधिक प्रवृत्ति वाला हो या जिनको कांग्रेस ने टिकट दिया हो। राजनैतिक षड्यंत्र के तहत की गईं शिकायतें दूसरी बात हैं।
Published on:
09 Apr 2018 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
