
कोरबा . शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं जिलाध्यक्ष नोहर चंद्रा के नेतृत्व में शनिवार को जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से मुलाकात कर एक सप्ताह के भीतर वरिष्ठता सूची जारी करने एवं शीघ्र पदोन्नति करने का ज्ञापन सौपा।
Read More : #Topic Of The Day : राजनीतिक शुचिता के लिए समाज को जागरूक और संगठित होना जरूरी
पदाधिकारियों ने जिपं सीईओ को बताया कि जिले के सहायक शिक्षक पंचायत की पिछले पांच वर्ष से पदोन्नति जिला पंचायत द्वारा नहीं किये जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत पर प्रमोशन दो बार कर दिया गया। लेकिन सहायक शिक्षक पंचायत का प्रमोशन नहीं किया गया। प्रमोशन नहीं हो पाने की वजह से पात्र शिक्षकों को हर माह 8 से 10 हजार का नुकसान हो रहा है।
संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने कहा कि 5 वर्ष का समय कोई कम नहीं होता अगर इतने लंबे समय मे पदोन्नति नहीं कर पाए तो ये जिला पंचायत के संबंधित शाखा और जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी और बेरुखी ही है। बार-बार निवेदन और ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारियों ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। हर बार आज कल परसो करने का आश्वासन देके सिर्फ टालते रहे जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। क्या जिला पंचायत के द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति करना आवश्यक कार्य मे नहीं आता।
डॉ. केशकर ने ये भी बताया कि जिले के मिडिल स्कूलों में सिर्फ 70 पद खाली बताया जा रहा है जिला पंचायत द्वारा अर्थात 50 प्रतिशत सीधी भर्ती और 50 प्रतिशत पदोन्नति के नियम के अनुसार सिर्फ 35 पद ही जिले में सहायक शिक्षक पंचायत के पदोन्नति के लिए रिक्त हैं। जबकि पोड़ी ब्लाक और कोरबा ब्लाक में ही मिली जानकारी के अनुसार 126 और 40 पद रिक्त हैं। कटघोरा और पाली ब्लाक में रिक्त पद माइनस में हैं वहीं करतला में सिर्फ 2 पद रिक्त बताया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष नोहर चंद्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि पदोन्नति के लिये सबसे पहले वरिष्ठता सूची जारी किया जाना जरूरी है। यदि एक सप्ताह में वरिष्ठता सूची जारी नहीं किया जाता तो संघ वृहद रूप से धरना प्रदर्शन रैली का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में हरि राम पटेल, प्रकाश राजवाड़े, राजू जांगड़े और मनोज बघेल आदि शामिल थे।
Published on:
09 Apr 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
