5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Ration: ग्रामीण क्षेत्रो में बनेंगे 162 नए PDS भवन, 20 करोड़ से अधिक की स्वीकृति…

CG New PDS: कोरबा जिले के सभी विकासखंडों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खनिज न्यास मद से 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
PDS की बड़ी लापरवाही उजागर! महीनेभर लेट पहुंच रहा चावल, ग्रामीणों ने कहा- सरकार ध्यान दे...(photo-patrika)

PDS की बड़ी लापरवाही उजागर! महीनेभर लेट पहुंच रहा चावल, ग्रामीणों ने कहा- सरकार ध्यान दे...(photo-patrika)

CG Ration: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सभी विकासखंडों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खनिज न्यास मद से 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत विकासखंड कोरबा में 23, कटघोरा में 12, पाली में 64, करतला में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 51 नए पीडीएस भवन का निर्माण किया जाएगा।

CG Ration: 162 राशन दुकानों का निर्माण

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है किे ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों में पीडीएस भवन नहीं होने अथवा उचित मूल्य दुकान जर्जर होने के कारण अन्य शासकीय भवनों, निजी या किराए के भवन पर संचालित होती थी। जहां खाद्यान्नों के भंडारण एवं वितरण के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन नए पीडीएस भवन के निर्माण होने से खाद्यान्न भंडारण व वितरण में उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।