
फेसबुक पर दोस्ती कर बैंक के मैनेजर से 18 लाख 40 हजार की ठगी, ऐसे लिया झांसे में, पढि़ए पूरी खबर...
कोरबा. फेसबुक पर अंजान युवक से दोस्ती करना एक निजी बैंक में बतौर मैनेजर काम करने वाली महिला को भारी पड़ गया। ठग ने महिला को झांसे में लिया। किश्तों में महिला से 18 लाख 40 हजार रुपए ठग लिया। ठगी के बाद ठग ने मोबाइल फोन को बंद कर दिया। परेशान महिला शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किया है।
घटना अगस्त 2018 से फरवरी 2019 के बीच की बताई जा रही है। कोरबा के एक निजी बैंक में बतौर मैनेजर काम करने वाली महिला की दोस्ती फेसबुक पर नसीम अंसारी नाम के युवक से हुई थी। हालांकि नसीम ने महिला से दोस्ती करते समय अपनी जाति व नाम दोनों को छिपाया। युवक ने फेसबुक पर संतोष मिंज के नाम से प्रोफाइल बनाया। महिला की स्टेटस जानने के बाद दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। महिला ने इसे स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच फेसबुक पर संपर्क बढ़ गया। युवक ने भी अपने आप को कारोबारी बताया।
महिला से जमीन की खरीदी-बिक्री में पैसे निवेश के लिए कहा। उसने बताया कि जमीन खरीदी-बिक्री करने पर मोटी कमाई हो सकती है। महिला ठग के झांसे में आ गई। उसने जमीन में निवेश के लिए युवक को किश्तों में लगभग 18 लाख 40 हजार रुपए दिया। सभी राशि बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर किए गए। पैसे मिलने के बाद नसीम ने मोबाइल बंद कर लिया। महिला के साथ दोस्ती भी तोड़ दी। महिला को ठगी का एहसास हुआ। उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीएसईबी पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने जांच के बाद झारखंड लोहरदगा से गिरफ्तार कर लिया।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
24 Oct 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
