17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमातियों से सीधा सम्पर्क करने वाले 52 लोगों की फिर हुई सैंपलिंग, कटघोरा में 234 परिवार किए गए होम क्वारेंटाइन

Coronavirus: कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोग सहमे हुए हैं। बाजार बंद है। लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन ने भी इलाके में पहरा लगा दिया है। कटघोरा में क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 1200 से बढ़कर 2400 के पार पहुंच गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जमातियों से सीधा सम्पर्क करने वाले 52 लोगों की फिर हुई सैंपलिंग, कटघोरा में 234 परिवार किए गए होम क्वारेंटाइन

जमातियों से सीधा सम्पर्क करने वाले 52 लोगों की फिर हुई सैंपलिंग, कटघोरा में 234 परिवार किए गए होम क्वारेंटाइन

कोरबा. कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि के बाद कटघोरा में तीन वार्ड में रहने वाले 234 परिवार को होम क्वारेंटाइन किया गया है। लगभग 2400 की आबादी को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही टेस्टिंग के लिए सैंपलिंग भी तेज कर दी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 52 लोगों का सैंपल लिया। इसके साथ ही कटघोरा क्षेत्र से अब तक 84 लोगों की सैंपलिंग हुई है। मंगलवार को जिन लोगों की सैंपलिंग हुई उनके जमातियों से सीधा सम्पर्क था।

Read More: मास्क वाली दीदियों से आगे निकलकर अब सेनेटाईजर सिस्टर्स के नाम से अलग पहचान बना रहीं ये कोरोना सोल्जर्स

जमाती इन लोगों के यहां दावत या अन्य धार्मिक कार्यों में शामिल हुए थे। ऐसा इसलिए किया गया है कि लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में नहीं आ सके। अन्य लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच की जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने जांच को भी तेज कर दिया है। विभाग की ओर से बताया गया है कि पुरानी बस्ती कटघोरा की जामा मस्जिद में पिछले हफ्ते १६ साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

Read More: रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के बाद थाम रहे सिलाई मशीन, कोरोना को मात देने तैयार कर रहे मास्क

इसके बाद एहतियात तौर पर बस्ती से लगे तीन वार्डों में सर्वे कराया गया है। 234 परिवारों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। इसमें लगभग 2400 लोग शामिल हैं। उनकी घरों के सामने मुख्य दरवाजे पर होम क्वारेंटाइन की सूचना चस्पा की गई है। दूसरे व्यक्ति से नहीं मिलने के लिए कहा गया है। बस्ती की ओर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस चौकसी बरत रही है। जरुरी सामान लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर चालू किए गए हैं।