
कोरोना संक्रमण की आशंका पर सीईटीआई हास्टल में क्वारेंटाइन किए गए 28 जमाती भेजे गए दिल्ली
कोरबा. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर सीईटीआई हॉस्टल गेवरा में पिछले 30 दिनों से क्वारेंटाइन में रखे गये दिल्ली निवासी 28 जमातियों को आज दोपहर उनके गृह नगर के लिए रवाना कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा इसके पहले सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जमातियों के कोरोना टेस्ट लगातार निगेटिव आये थे और सभी ने 28 दिन की निर्धारित क्वारेंटाइन अवधि भी पूरी कर ली थी।
जमातियों द्वारा कलेक्टर किरण कौशल को आवेदन प्रस्तुत कर अपने गृह नगर दिल्ली जाने की अनुमति चाही गई थी। कलेक्टर ने जमातियों के सामूहिक आवेदन पर उन्हें मुस्तफाबाद उत्तर पूर्व दिल्ली जाने की ईजाजत दी है। सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग तथा शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं। सभी जमातियों को दिल्ली पहुंचने पर वहां के जिला प्रशासन को सूचित करने और तय दिशा निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गये हैं। गेवरा से निकली बस क्रमांक सीजी-10 जी 1566 कटघोरा- अंबिकापुर, बम्हनी, रैनकोट, राबटर््सगंज, बनारस, कानपुर, आगरा, नोएडा होकर मुस्तफाबाद दिल्ली पहुंचेगी। इसी मार्ग से बस की वापसी भी जिला प्रशासन द्वारा तय की गई है।
मुस्तफाबाद दिल्ली से राताखार मस्जिद पहुंचे इन सभी 28 जमातियों को निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल होने और कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की संभावना पर एसईसीएल गेवरा के सीईटीआई हास्टल में में चार अप्रैल को क्वारेंटाइन किया गया था। इस दौरान इन सभी की लगातार मेडिकल मानिटरिंग की जाती रही। सभी जमातियों के गले व नाक के स्वाब सेम्पल लेकर एम्स रायपुर की लैब में परीक्षण कराया गया था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इन सभी जमातियों को लेकर कोरबा से एक बस आज दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में जमातियों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की गई। दो बस चालकों को भी इनके साथ रवाना किया गया है जो सभी जमातियों को दिल्ली छोड़कर सात अप्रैल तक खाली बसों के साथ कोरबा लौटेंगे। वहां से आने के पश्चात दोनों ड्राईवरों को भी कोरबा में 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रखा जायेगा।
Published on:
03 May 2020 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
