
कोरबा में हाथियो का आतंक
कोरबा। Elephants camped in Korba : रविवार शाम से ही 42 हाथियों का झुंड कोरबी वनपरिक्षेत्र में पहुंचा। हाथियों के झुंड द्वारा सड़क को पार करने के दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इससे जाम की स्थिति बन गई। हाथियों का झुंड रात में कोरबी के अडारबहरा जंगल में चले जाते हैं और शाम होते ही खुरूपारा , कोरबी पारा, खजूर पारा, पुलिस चौकी की ओर विचरण करते हुए खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इससे वन विभाग व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फूल सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि उदय सिंह, सुखदेव सिंह, फूल सिंह, संत कुमार,राजू सिंह, रेवती रमण, राजकुमार, देवशरण सिंह, महेंद्र सिंह, सूर्याजीत सिंह, अरविंद सिंह, अमलेश्वर सिंह सहित अनेक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इसके पहले भी कई किसानों की फसल को हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया जा चुका है। इसका मुआवजा काफी कम प्रदान किया गया है। अगर इसी प्रकार हाथियों का उत्पात होता रहा तो किसान बर्बाद हो जाएंगे।
4 महीने में ही 2200 हेक्टेयर की फसल चौपट
Elephant terror in Korba: हाथियों ने कटघोरा और कोरबा वनमंडल में चार माह के भीतर 2200 हेक्टेयर से अधिक फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही कटघोरा वनमंडल में पांच ग्रामीणों की मौत और दो लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बाद से विभाग हाथियों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रही है।
एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के अधिकारी पहुंचे
हाथियों के लगातार उत्पात को देखते हुए एलिफेंट रिजर्व सरगुजा से वन संरक्षण वाइल्डलाइफ के अधिकारी आर बराही ने केंदई रेंज के कोरबी क्षेत्र पहुंचकर हाथियों की जानकारी ली। उनके साथ डीएफओ कुमार निशांत और वन अधिकारी भी मौजूद थे । उन्होंने हाथियों से बचाव के (Elephant terror in CG) संबंध में भी किये जा रहे उपाय को जाना।
Updated on:
21 Sept 2023 04:28 pm
Published on:
21 Sept 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
