
बस में सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना इंजीनियर को पड़ा भारी, 90 हजार रुपए की ठगी, ठग ने ऐसे लिया झांसे में...
कोरबा. जगदलपुर से रायपुर तक सफर के लिए ऑनलाइन बस टिकट बुक करना एक इंजीनियर को भारी पड़ गया। ठगों ने इंजीनियर के खाते से किस्तों में लगभग 90 हजार रुपए पार कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि सीएसईबी कॉलोनी के कोरबा पश्चिम क्षेत्र में रहने वाला जितेन्द्र पांडे एक बेरिंग कंपनी में इंजीनियर है। 23 अगस्त को जितेन्द्र ने जगदलपुर से रायपुर तक की यात्रा के लिए बस की ऑन लाइन टिकट बुक किया था। इसके लिए जितेन्द्र ने सर्च इंजन गूगल की मदद ली थी। इस पर इंजीनियर जितेन्द्र को एक मोबाइल नंबर मिला था। संबंधित नंबर पर जितेन्द्र ने कॉल किया। इसमें ऑन लाइन टिकट बुक करने के लिए फार्म भरने के लिए कहा। जितेन्द्र ने टिकट के लिए अपने बैंक खाते का नंबर और कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी फार्म भरते समय आपलोड किया। कॉलर ने पांच रुपए काटने की बात कही। लेकिन पहली किस्त में जितेन्द्र के खाते से नौ हजार 999 रुपए पार कर दिया।
Read More: खेत में काटकर रखे फसल को सुबह लेने पहुंचे किसान तो उड़ गए होश, अब हाथियों के खौफ से किसान कर रहे ये काम
जितेन्द्र के खाते से नौ किस्तों में लगभग 89 हजार 991 रुपए पार हो गया। उसने घटना की जानकारी दर्री थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीडि़त इंजीनियर कोरबा पश्चिम स्थित सीएसईबी के ऑवासीय कॉलोनी के-2 में रहता है।
Published on:
01 Dec 2019 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
