
दर्री स्थित पावर प्लांट में आग लग गई
कोरबा . सीएसईबी के कोरबा पश्चिम, दर्री स्थित पावर प्लांट में आग लग गई है। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। सूचना के अनुसार आग प्लांट के युनिट क्रमांक एक में लगी है। जिसपर काबू पाने का प्रयास जारी है। प्लांट के युनिट क्रमांक एक के आगज्लेटी ट्रांसफार्मर में आग लगी है। जिससे अधिकारी सकते में आ गए हैं।
यह आग तब लगी जब प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। मेंटेनेंस के दौरान युनिट क्रमांक एक को बंद किया गया था। तभी लाइटअप के दौरान ही यह हादसा घटा है।
हालांकि अब तक इस हादसे से किसी प्रकार के जनहानी की कोई सूचना नहीं है। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों में घटना से हड़कंपन जरूर मच गया है। हादसे से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। अब भी अग्रीशमन दल के कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए है।
Published on:
06 May 2018 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
