scriptA net was placed between the forest or road, yet 10 died in 3 months | हिरणों के बचाव के लिए जंगल और सड़क के बीच लगाई थी जाली, फिर भी 3 महीने में 10 की हुई मौत | Patrika News

हिरणों के बचाव के लिए जंगल और सड़क के बीच लगाई थी जाली, फिर भी 3 महीने में 10 की हुई मौत

locationकोरबाPublished: May 31, 2023 01:36:39 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Chhattisgarh news: मार्च से लेकर अब तक करीब 10 हिरणों की जान अलग-अलग वजहों से जा चुकी है। पानी की तलाश में हिरण सड़क या फिर गांव तक पहुंच रहे हैं।

A net was placed between the forest or road, yet 10 died in 3 months
3 महीने में 10 की हुई मौत
Korba News: कोरबा। हिरण जंगल से निकलकर सड़क या फिर गांव की ओर न जा पाएं इसके लिए वन विभाग द्वारा करीब 10 किमी के दायरे में लोहे की जाली लगाई गई थी। अब ज्यादातर जगहों पर जाली गिर चुकी है या अधिकांश जगह गायब भी हो चुकी है। इसकी वजह से हिरण हाईवे तक पहुंच जा रहे हैं, जहां वे हादसे का शिकार हो रहे हैं। कटघोरा-बिलासपुर हाईवे मार्ग पर पाली से लगे दमिया जंगल में करीब दो सौ से ज्यादा हिरण हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.