30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा में हादसा: तेज रफ्तार कार बाइक सवार को कूचलते हुए भाग निकला, युवक की दर्दनाक मौत

Road Accident: रास्ते में केंदरहाडांड के पास सामने से आ रही तेजरफ्तार बलेनो कार सीजी 12 बीए 4827 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। सुदर्शन लकड़ा सिर के बल सड़क पर गिरा। इसके बाद उसे गंभीर चोटें आई। जब तक घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता। सुदर्शन ने दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
accident_2.jpg

Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार ग्रामीण को ठोकर मार दिया। घटना में ग्रामीण को गंभीर चोटें आई। उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले की पहचान सुदर्शन लकड़ा से की गई है, जो गौरेला-पेंड्रा जिला अंतर्गत थाना मरवाही ग्रामीण भरीडांड का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि सुदर्शन अपने दो पहिया गाड़ी सीजी 10 एके 1545 से कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र स्थित अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खुटीपखना जा रहा था।

यह भी पढ़ें: हादसा: शादी से लौट रहे कवि को एंबुलेंस ने कुचला, दर्दनाक मौत

रास्ते में केंदरहाडांड के पास सामने से आ रही तेजरफ्तार बलेनो कार सीजी 12 बीए 4827 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। सुदर्शन लकड़ा सिर के बल सड़क पर गिरा। इसके बाद उसे गंभीर चोटें आई। जब तक घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता। सुदर्शन ने दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने कार चालक को रोक लिया। उसकी पहचान विवेक कुमार तिवारी से की गई है, जो अंजोरी पाली उरगा कोरबा का रहने वाला था। स्थानीय लोगाें ने पुलिस को बताया है कि विवेक काफी तेज गति से कार चला रहा था। केंदहाडांड के पास कार को नियंत्रित नहीं कर सका और बाइक को ठोकर मार दिया। इसमें ग्रामीण की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: Video: एनएच पर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 5 युवकों की ऐसी हो गई हालत- देखें वीडियो

ट्रैक्टर चालक ने ग्रामीण को ठाेंका, हो गई मौत

इसी तरह सड़क दुर्घटना के एक अन्य मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक पर केस दर्ज किया है। चालक की पहचान रामजी से की गई है, जो ग्राम सरमा पसान का रहने वाला था। इसमें बताया गया है कि स्कूलपारा सरमा में रहने वाला सजनसाय का पुत्र शिवलाल अगरिया गांव के पास कर्राबहरा बस्ती गया था। शाम को घर लौट रहा था। इस बीच पीछे से ट्रेक्टर सीजी 11 डीए 7243 के चालक ने लापरवाहीवपूर्वक वाहन चलाते हुए शिवलाल को ठोकर मार दिया। घायल को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया। 17 फरवरी को इलाज के दौरान शिवलाल ने दम तोड़ दिया था। घटना आठ फरवरी की है।