28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर गड्ढों से बेकाबू बाइक भिड़ी पिकअप से, दो हुए जख्मी

श्यांग रोड पर चुईया नाले के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 30, 2018

कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर गड्ढों से बेकाबू बाइक भिड़ी पिकअप से, दो हुए जख्मी

कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर गड्ढों से बेकाबू बाइक भिड़ी पिकअप से, दो हुए जख्मी

कोरबा. कुदमुरा-श्यांग मार्ग की जर्जर हालत को सुधारने के लिए ठोस प्रयास न होने के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को सड़क पर बने गड्ढों के चक्कर में बाइक सवार एक पिकअप से टकरा गए। इन दोनों को गंभीर अवस्था में शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रविवार को दोपहर के समय यह दुर्घटना श्यांग के चुईया नाले के निकट हुई। बाइक सवार चाम्पा निवासी हरेन्द्र और मनोज कुमार इस सड़क से गुजर रहे थे कि सड़क पर बने गड्ढों के कारण बाइक को संभाल नहीं पााया और अनियंत्रित हो गयी। इस बीच सामने से आ रही पिकअप से बाइक जा भिड़ी और दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक फेंका गया। शरीर से जगह-जगह से खून बहने लगा। गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने इन दोनों घायल को घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों के अनुसार अधिक चोट लग गयी है और स्थिति गंभीर है। घायलों के परिजनों को घटना के बाबत सूचना दे दी गयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि कुदमुरा जिल्गा मार्ग की मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी भर गया है और वाहन चालकों को इनके बारे में जानकारी नहीं होती है और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं।

आए दिन हो रहे हादसे
इमलीछापर चौक के आसपास भारी वाहनों का इतना अधिक दबाव है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। वाहनों को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही है।