20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की का हाथ पकड़कर युवक ने कहा क्यों नाराज हो, मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं, फिर मच गया बवाल

- युवक की हरकत से परेशान छात्रा और उसकी मां ने घटना की सूचना मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 02, 2018

लड़की का हाथ पकड़कर युवक ने कहा क्यों नाराज हो, मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं, फिर मच गया बवाल

लड़की का हाथ पकड़कर युवक ने कहा क्यों नाराज हो, मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं, फिर मच गया बवाल

कोरबा. एकतरफा प्रेम में युवक ने छात्रा का रास्ता रोक दिया। हाथ पकड़कर कहा कि क्यों नाराज हो? युवक यहीं नहीं रूका। उसने प्रेम का इजहार तक किया। इसके बाद बवाल मच गया। छात्रा ने मानिकपुर चौकी में युवक के खिलाफ छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले हफ्ते १५ साल की छात्रा शाम को घर से दुकान जा रही थी।

रास्ते में विशाल गोंड़ नाम के युवक ने छात्रा का रास्ता रोक लिया, उसके हाथ को पकड़ते हुए कहा कि क्यों नाराज हो? मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। छात्रा डर गई उसने घर लौटकर अपनी मां को जानकारी दी। समाज में प्रतिष्ठा हनन के भय से छात्रा की मां ने पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। इसे आरोपी युवक ने छात्रा और परिवार की कमजोरी मान लिया। वह अक्सर वाट्सएप पर छात्रा को संदेश भेजने लगा। युवक की हरकत से परेशान छात्रा और उसकी मां ने घटना की सूचना मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा ३५४ घ और लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा १२ के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी विशाल को कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

Read More : प्लास्टिक को खपाने उठाया जाएगा ये कदम, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन की सलाहकार की बैठक में लिया गया निर्णय