scriptनिर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने शराब से भरा मेटडोर पकड़ा, आबकारी विभाग सरकारी बताकर जांच से किया इंकार, विधायक थाने पहुंचकर ये किया… | Action of election commission | Patrika News

निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने शराब से भरा मेटडोर पकड़ा, आबकारी विभाग सरकारी बताकर जांच से किया इंकार, विधायक थाने पहुंचकर ये किया…

locationकोरबाPublished: Nov 11, 2018 10:47:56 am

Submitted by:

Shiv Singh

– गाड़ी में लगभग 800 पेटी शराब

निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने शराब से भरा मेटडोर पकड़ा, आबकारी विभाग सरकारी बताकर जांच से किया इंकार, विधायक थाने पहुंचकर ये किया...

निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने शराब से भरा मेटडोर पकड़ा, आबकारी विभाग सरकारी बताकर जांच से किया इंकार, विधायक थाने पहुंचकर ये किया…

कोरबाञ्चपत्रिका. बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही एक मेटाडोर को निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने पकड़ा है। आबकारी विभाग शराब को सरकारी बताकर जांच से इनकार किया है। इससे कांग्रेसी नाराज हंै। गाड़ी को खोलकर शराब की जांच की मांग को लेकर विधायक जयसिंह अग्रवाल कटघोरा थाने में बैठ गए।
बताया जाता है कि मेटाडोर सीजी १० एके ५४९५ कटघोरा के रास्ते अंबिकापुर की ओर जा रही थी। गाड़ी का कांग्रेसी पीछा कर रहे थे। कांग्र्रेसियों ने निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम को सूचना दी। टीम ने कटघोरा नायब तहसीलदार वीरेन्द्र श्रीवास्तव और आबकारी उप निरीक्षक अग्रवाल के नेतृत्व में मीरा टॉकिज के पास मेटाडोर को रोक लिया। टीम गाड़ी को लेकर कटघोरा थाना पहुंची। घटना की सूचना टीम ने निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अफसरों को दी। कांग्रेसियों ने भी पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। कोरबा से कांग्रेस विधायक जयसिंह अग्रवाल भी समर्थकों के साथ कटघोरा थाना पहुंचे।
यह भी पढ़ें
दोस्त के साथ जंगल में रुकी थी छात्रा, पहुंच गए 6 बाइक सवार फिर फिर जमकर की मनमानी

चालक के पास ई- वे बिल नहीं
इधर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक के पास ई- वे बिल नहीं है। कटघोरा की आबकारी अधिकारी ने ई- वे बिल का मामला अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है। वहीं विधायक गाड़ी को खोलकर शराब की जांच करने की जिद पर अड़े हुए हैं।

-गाड़ी पर लगभग 800 पेटी शराब लोड है। इसे अंबिकापुर भेजा जा रहा है। जांच में परमिट सहित अन्य दस्तावेज सही पाये गए हैं। गाड़ी को खोलकर जांच करना मेरे अधिकारी क्षेत्र से बाहर है- सोनल अग्रवाल, उप निरीक्षक, आबकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो