25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति लेकर भाजपा करा रही थी गम्मत, निर्वाचन टीम ने दी दबिश

-लगाए गए थे पार्टी के बैनर व पोस्टर

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 04, 2018

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति लेकर भाजपा करा रही थी गम्मत, निर्वाचन टीम ने दी दबिश

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति लेकर भाजपा करा रही थी गम्मत, निर्वाचन टीम ने दी दबिश

कोरबा. पाली तानाखार के ग्राम पोंडी में भाजपा द्वारा गम्मत करवाया जा रहा था। इसकी अनुमति महज सांस्कृतिक उपयोग के लिए ली गई थी, लेकिन इसका राजनीतिक उपयोग किया जा रहा था। निर्वाचन की उडऩदस्ता टीम ने दबिश दी तो कार्यक्रम में भाजपा का झंडे और बैनरपोस्टर लगे हुए थे। टीम ने कार्यक्रम बंद कर सभी सामग्रियों को जब्त कर लिया है।

पाली तानाखार में भाजपा से प्रत्याशी रामदयाल उइके द्वारा इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। किसी मुन्ना दास ग्राम बतरा द्वारा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के लिए एसडीएम से अनुमति ली गई थी। रामविलास नाम के व्यक्ति की गम्मत पार्टी है। रविवार को उडऩदस्ता टीम को सूचना मिली की ग्राम पोंड़ी में गम्मत का आयोजन किया गया है। टीम ने दबिश दी, जहां पर अस्थायी मंच बनाया गया था, उसी पर भाजपा के दो बैनर लगे हुए थे। वहीं आयोजन स्थल पर भाजपा के कई झंडे भी लगे थे, नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा व टीम ने इन सभी समानों को जब्त कर लिया। कार्यक्रम को रोकवा दिया गया है। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके मौजूद नहीं थे, लेकिन भाजपा के बैनर व झंडे देखकर इसकी संंभावना जताई जा रही है कि पार्टी द्वारा ही इसका आयोजन किया गया होगा।

Read More : Breaking : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बलवा, किसी ने निकाला फावड़ा तो किसी ने टांगी, तीन गंभीर

मातिन में सीएम के कार्यक्रम में भी कराया था गम्मत
मातिन में सीएम के कार्यक्रम में भी रामदयाल उइके ने गम्मत का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि उसी ग्रुप के सदस्योंं का रविवार को भी कार्यक्रम था। दी गई अनुमति में स्पष्ट कहा गया था कि किसी भी राजनीतिक पार्टियों के झंडे व बैनर नहीं लगाएं जाएंगे। लेकिन इसका पालन नहीं किया गया।

-ग्राम पोंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी। गम्मत का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में बीजेपी के झंडे व बैनर लगाए गए थे। कार्यक्रम को रोकवा कर समान जप्ती कर लिया गया है। जांच की जा रही है- प्रांजल मिश्रा, नायब तहसीलदार