25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : इधर शादी हो गई थी तय, उधर प्रेमी संग होटल में थी लड़की, पुलिस ने बाथरूम से किया बरामद

- हरियाणा से मिलने पहुंचा था प्रेमी, डिजीटल लव की चर्चा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 04, 2018

Breaking : इधर शादी हो गई थी तय, उधर प्रेमी संग होटल में थी लड़की, पुलिस ने बाथरूम से किया बरामद

Breaking : इधर शादी हो गई थी तय, उधर प्रेमी संग होटल में थी लड़की, पुलिस ने बाथरूम से किया बरामद

कोरबा. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में छापा मारकर एक युवक-युवती को पकड़ा है। युवती से मिलने के लिए युवक हरियाणा के कैथल जिले से आया था। इस मामले में डिजीटल लव की भी चर्चा हो रही है, कयास लगाया जा रहा है कि इनकी मुलाकात सोशल साइट या मैसेंजर से हुई होगी।
घटना रविवार सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक युवती के होटल वंशिका में जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने होटल की तलाश ली, युवती होटल के एक कमरे की बाथरूम से पकड़ी गई। पूछताछ में पता चला कि युवती शहर से आठ से दस किलोमीटर सराउडिंग एरिया की है। रविवार सुबह नौ बजे भाड़े की आटो से अकेली होटल पहुंची थी। होटल में युवती की गतिविधियां संदिग्ध होने पर एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More : दीपका के ड्राइवर की लूट की नीयत से रतनपुर में हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
रविवार करीब 9.30 बजे पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 109 की तलाशी ली। युवती मोनू नाम के युवक संग की कमरे में मिली थी। तलाशी दौरान मोनू यह कहकर पुलिस भ्रमित करने का प्रयास किया कि उसके कमरे में कोई लड़की नहीं है। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम की तलाशी ली। लड़की बाथरूम में छिपी थी। पुलिस दोनों को पकड़कर सीएसईबी चौकी ले गई। उनसे पूछताछ की गई। पता चला कि हाल ही युवती की शादी दूसरे युवक संग तय हुई है। वह प्रेमी के बुलावे पर होटल पहुंची थी।

होटल संचालक से भी पूछताछ
पुलिस ने होटल वंशिका के संचालक विजय सिंह से भी पूछताछ की है। पुलिस का दावा है कि विजय ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी।