29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ष 2018 से लेकर साल 2019 जनवरी तक 873 मामले दर्ज, टिकट दलाली में दो और नो पार्किंग मामले में 423 पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

- बढ़ता अपराध केवल पुलिस के लिए ही चुनौती नहीं है बल्कि रेलवे पुलिस के लिए भी है। आरपीएफ ने हर दिन दो से तीन औसतन मामले दर्ज किए हैं। हलांकि ये संगीन मामले नहीं हैं पर रेलवे नियमों के अनुसार अपराध तो है।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Feb 09, 2019

वर्ष 2018 से लेकर साल 2019 जनवरी तक 873 मामले दर्ज, टिकट दलाली में दो और नो पार्किंग मामले में 423 पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

वर्ष 2018 से लेकर साल 2019 जनवरी तक 873 मामले दर्ज, टिकट दलाली में दो और नो पार्किंग मामले में 423 पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

कोरबा. रेलवे पुलिस ने वर्ष २०१८ से लेकर साल २०१९ जनवरी तक ८७३ मामले दर्ज किए हैं। यानि कि हर दिन दो से तीन औसतन। आरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खास बात यह है कि पूरे साल में टिकट दलाली के मामले में केवल दो प्रकरण बने हैं। जबकि सबसे ज्यादा प्रकरण रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग के बनाए गए हैं। ये आंकड़ा ४२३ का है।

इसके अलावा महिला व दिव्यांग आरक्षित बोगी में यात्रा, चेन पुलिंग, फेरीवाले, गंदगी करने सहित अन्य मामले में ८७३ लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं के आधार पर जुर्म दर्ज की है। हलांकि रेलवे पुलिस का सबसे अधिक ध्यान नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों पर ही ज्यादा रहा है। दूसरी ओर यह भी देखने को मिल रहा है कि भले ही रेलवे पुलिस नो पार्किंग का प्रकरण बनाती रही हो पर लोग उससे सीख लेते नजर नहीं आए हैं। वाहन चालकों द्वारा स्टेशन के सामने वाहन खड़ी की जा रही है।

Read More : शहर को सुरक्षा घेरे में लेने के लिए 472 पहरेदारों की टिकी रहेंगी नजरें, जानें कितने स्टेप में काम कर रही पुलिस

कोरबा रेलवे पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत गेवरा, कोरबा, उरगा, सरगबुंदिया, मड़वारानी, बालपुर स्टेशनों में अपै्रल २०१८ से ३१ जनवरी २०१८ में नो पार्किंग में खड़ी 423 वाहन चालकों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इन सभी मामले में चालकों को समझाईश देकर जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक पर घूम रहे संदिग्ध अवस्था में पाए जाने 139 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला कोच में यात्रा कर रहे 131 पुरुषों को पकड़ा गया है। ट्रेन में बिना लायसेंस के खाद्य सामाग्री बेच रहे 67 फेरीवाले, दिव्यांग आरक्षित बोगी में यात्रा कर रहे 50 यात्री, ट्रेन की चेन खींचने वाले 22 यात्री, भीख मांगने वाले 21 किन्नर, स्टेशन परिसर में नशा व गंदगी फैलाने वाले 18 यात्री एवं टिकट की दलाली करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

-यात्रियों की सुरक्षा व सुगम सफर को ध्यान में रखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है। जनवरी तक कुल ८७३ मामले सामने आए हैं। आरके राठौर, आरपीएफ थाना प्रथारी, कोरबा

Story Loader