
बड़ी कार्रवाई : एसईसीएल के कांटे पर निजी कंपनी के मजदूर तौल रहे थे कोयला, 16 नंबर कांटा सील, 52 गाडिय़ां पकड़ाई
कोरबा. खदान से कोयले की अफरा-तफरी की जांच करने शनिवार को माइिनंग, राजस्व और पर्यावरण विभाग की टीम गेवरा दीपका पहुंची। टीम ने खदान (Mine) से कोयला परिवहन की जांच की। दीपका खदान (Dipka Mine) के 16 नंबर कांटाघर पर एसईसीएल (SECL) के कर्मचारी नदारत मिले। निजी कंपनी के मजदूर कोयला (Coal) तौलते पकड़े गए। उनके पास से कोयला (Coal) परिवहन के लिए जरूरी ट्रांजिट पास भी मिला। टीम ने पूछताछ के बाद 16 नंबर कांटाघर को सील कर दिया है।
टीम ने चाकाबुड़ा निजी कंपनी के कोल वाशरी (Coal washery) मेंं दबिश दी। कंपनी के कांटाघर की जांच की। कांटाघर से रेलवे साइडिंग तक कोयला (Coal) परिवहन करने वाली गाडिय़ों पर ट्रांजिट पास नहीं मिला। बिना ट्रांजिट पास की गाडिय़ां रेलवे साइडिंग तक कोयला (Coal) परिवहन करते पकड़ी गई। परिहन में गड़बड़ी पाए जाने पर टीम ने चाकाबुड़ा वाशरी के कांटा को सील कर दिया।
कुसमुंडा में रोकी गई गाडिय़ां
गेवरा दीपका में सुबह 11 बजे से चालू हुई टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम ने कोयला (Coal) परिवहन से संबंधित कई गड़बडिय़ों को पकड़ा है। सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। कुसमुंडा खदान (Kusmunda mine) से भी निजी कंपनी को कोयला (Coal) परिवहन करने वाली गाडिय़ों को रोका गया है। गाडिय़ों को पहले कुसमुंंडा खदान(Kusmunda mine) में खड़ा किया। जगह की कमी पडऩे पर कुसमुंडा हेलीपेड पर गाडिय़ां खड़ी की गई हैं। टीम ने कनबेरी स्थित स्वास्तिक पॉवर पर भी छापामार (Raid) कार्रवाई की। एक नलकूप को सील कर दिया है।
इन बिंदुओं पर चल रही जांच
टीम पर्यावरण के मानक, कोयले के भंडारण की क्षमता, जल उपयोगिता और खनिज नियमों के पालन की जांच कर रही है।
Published on:
15 Jun 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
