23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार्रवाई : एसईसीएल के कांटे पर निजी कंपनी के मजदूर तौल रहे थे कोयला, 16 नंबर कांटा सील, 52 गाडिय़ां पकड़ाई

खदान से कोयले (Coal) की अफरा-तफरी की सूचना पर राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर गेवरा दीपका क्षेत्र में बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। दीपका खदान (Dipka Mine) के 16 नंबर कांटा को सील कर दिया है। निजी कंपनी की चाकाबुड़ा स्थित कोल वाशरी (Coal washery) से बिना ट्रांजिट पास रेलवे साइडिंग तक कोयला (Coal) परिवहन करते गाडिय़ों को पकड़ा है। टीम ने चाकाबुड़ा वाशरी के कांटाघर को भी सील कर दिया है। 52 गाडिय़ों को पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
बड़ी कार्रवाई : एसईसीएल के कांटे पर निजी कंपनी के मजदूर तौल रहे थे कोयला, 16 नंबर कांटा सील, 52 गाडिय़ां पकड़ाई

बड़ी कार्रवाई : एसईसीएल के कांटे पर निजी कंपनी के मजदूर तौल रहे थे कोयला, 16 नंबर कांटा सील, 52 गाडिय़ां पकड़ाई

कोरबा. खदान से कोयले की अफरा-तफरी की जांच करने शनिवार को माइिनंग, राजस्व और पर्यावरण विभाग की टीम गेवरा दीपका पहुंची। टीम ने खदान (Mine) से कोयला परिवहन की जांच की। दीपका खदान (Dipka Mine) के 16 नंबर कांटाघर पर एसईसीएल (SECL) के कर्मचारी नदारत मिले। निजी कंपनी के मजदूर कोयला (Coal) तौलते पकड़े गए। उनके पास से कोयला (Coal) परिवहन के लिए जरूरी ट्रांजिट पास भी मिला। टीम ने पूछताछ के बाद 16 नंबर कांटाघर को सील कर दिया है।

टीम ने चाकाबुड़ा निजी कंपनी के कोल वाशरी (Coal washery) मेंं दबिश दी। कंपनी के कांटाघर की जांच की। कांटाघर से रेलवे साइडिंग तक कोयला (Coal) परिवहन करने वाली गाडिय़ों पर ट्रांजिट पास नहीं मिला। बिना ट्रांजिट पास की गाडिय़ां रेलवे साइडिंग तक कोयला (Coal) परिवहन करते पकड़ी गई। परिहन में गड़बड़ी पाए जाने पर टीम ने चाकाबुड़ा वाशरी के कांटा को सील कर दिया।

कुसमुंडा में रोकी गई गाडिय़ां
गेवरा दीपका में सुबह 11 बजे से चालू हुई टीम की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम ने कोयला (Coal) परिवहन से संबंधित कई गड़बडिय़ों को पकड़ा है। सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। कुसमुंडा खदान (Kusmunda mine) से भी निजी कंपनी को कोयला (Coal) परिवहन करने वाली गाडिय़ों को रोका गया है। गाडिय़ों को पहले कुसमुंंडा खदान(Kusmunda mine) में खड़ा किया। जगह की कमी पडऩे पर कुसमुंडा हेलीपेड पर गाडिय़ां खड़ी की गई हैं। टीम ने कनबेरी स्थित स्वास्तिक पॉवर पर भी छापामार (Raid) कार्रवाई की। एक नलकूप को सील कर दिया है।

इन बिंदुओं पर चल रही जांच
टीम पर्यावरण के मानक, कोयले के भंडारण की क्षमता, जल उपयोगिता और खनिज नियमों के पालन की जांच कर रही है।