
बारिश के बाद बिजली कंपनी की कॉलोनी और विद्युत गृह स्कूल का होगा रेनोवेशन
बिजली कंपनी की कॉलोनी के मकान अत्यंत जर्जर हो चुकी है। जर्जर छत से प्लास्टर आए दिन गिर रही है। बारिश की वजह से दीवालों में सीपेज हो रही है। छत का पानी घर के अंदर टिपक रहा है। इस कारण लोगों ने सीपेज और छत से पिटकते पानी से सामानों की सुरक्षा के लिए दीवाल और छत पर पॉलिथिन से ढकें हुए हैं। ताकि बारिश के सीजन में थोड़ी राहत मिल सके।
यही स्थिति विद्युत गृह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी पूर्व की है। जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है। इससे परिवार और बच्चों में हर पल हादसे का भय बना हुआ है। सीएचपीजीसीएल ने हाल ही में कॉलोनी और स्कूल के भवन मरम्मत की कवादय बारिश के बाद शुरू ही है। जिस कार्य को बारिश के पहले ही पूरा लेना चाहिए था। उसे बारिश के बाद शुरू की गई है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा कार्य लगभग तीन करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बिजली कंपनी द्वारा कराई जाएगी। यह कार्य पिछले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। अगले बारिश के मौसम में लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
उद्यान का रखरखाव पर भी किए जाएंगे खर्च
बिजली कंपनी ने डीएसपीएम के उद्यान के रखरखाव, कॉलोनी की साफ-सफाई, बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्याे के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जल्द ही अब कॉलोनी वासियों को इसका लाभ मिलेगा।
साफ-सफाई ठप
बिजली कंपनी के कॉलोनी की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। जगह-जगह कचरा डंप पड़ा हुुआ है। सफाई कर्मचारी सप्ताह या पखवाड़े भर में एक दिन पहुंचते हैं। तब तक कॉलोनी की सड़कों पर कचरे इधर-उधर बिखरे पड़े रहते हैं। इसे लेकर कॉलोनी वासियों में नाराजगी रहती है।
कॉलोनी की सड़क भी जर्जर
बिजली कंपनी की सड़क भी अत्यंत जर्जर हो चुकी है। ठेकेदारों ने कई स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क पर गड्ढे कर दिए। काम पूरा होने के बाद गड्ढे को मरम्मत करने की बजाए उस पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दिया गया है। बारिश में अब कीचड़ की वजह से लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा हो रही है। आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाए हो रही है। इसे लेकर कॉलोनी वासियों में नाराजगी है।
ये हैं प्रमुख कार्य
-विद्युत गृह स्कूल का रेनोवेशन, पार्किंग स्थल के लिए शेड का निर्माण, पेटिंग सहित अन्य १८.७६ लाख रुपए का कार्य किया जाएगा।
- सीएसपीजीसीएल कोरबा पश्चिम के पुराने डी टाइप ब्लॉक के छत की वाटर पू्रफिंग सहित अन्य १५.८१ लाख रुपए का कार्य किया जाएगा।
-सीएसपीजीसीएल कोरबा पश्चिम के सड़क, नाली, शौचालय सहित सहित की वार्षिक साफ-सफाई ११.५२ लाख रुपए के कार्य किया जाएगा।
- सीएसपीजीसीएल कोरबा पश्चिम के बी ब्लॉक में दीवाल निर्माण २३.८७ लाख रुपए का कार्य किया जाएगा।
- डीएसपीएम के विभिन्न स्थानों पर उद्यान के वार्षिक रखरखाव के लिए भी १६.५७ लाख रुपए का निविदा प्रक्रिया जारी किया है।
Published on:
28 Aug 2022 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
