
पैरा 350 से बढ़कर 1200 रुपए हुआ क्विंटल, पशुओं का दाना भी हुआ महंगा, गोकुल नगर में खटाल चलाने वाले ग्वाले ने ये कहा
कोरबा. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदम का असर पशुपालकों पर भी पड़ा है। पशुओं के लिए चारे की कमी पडऩे लगी है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लॉकडाउन से पहले 350 रुपए क्विंटल में मिलने वाला पैरा एक हजार से 1200 रुपए में मिल रहा है। यही नहीं पैरा बेचने वाले कोरोबारियों का कहना है कि यही हाल रहा तो पैरा की कीमत में और उछाल आएगी।
गोकुल नगर में खटाल चलाने वाले दीपक ने बताया कि उनके पास वर्तमान में 22 पशु हैं। रोजाना लगभग 70 लीटर दूध निकलता है। दूध बाजार में बिकता है। जब से सरकार ने लॉकडाउन किया है होटल, स्वीट्स दुकानें बंद हैं। दूध के खरीदने वाले नहीं मिल रहे हैं। दूध को रोज मूजबूरी में फेंकना पड़ रहा है। पनीर बनाकर भी कुछ दूध की खपत की जाती थी, लेकिन पनीर की मांग भी नहीं है। कोई पनीर खरीदने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहा है। लॉकडाउन के बाद दूध का धंधा मंदा हो गया है।
इस बीच लॉकडाउन का असर बताकर पैरा बेचने वाले कोरोबारियों ने कीमत बढ़ा दिया है। लॉकडाउन से पहले पैरा बाजार में पैरा 350 रुपए प्रति क्ंिवटल की दर पर मिलता था। यह अब तीन से चार गुना बढ़ा गया है। दीपका ने कहा कि एक क्विंटल पैरा के लिए कोरोबारी एक हजार 1200 रुपए तक ले रहे हैं।
इसके बाद भी पैरा पहुंचाने में आनाकानी कर रहे हैं। कोरबा जिले में पैरा आसपास के गांवों से आता है, लेकिन लॉकडाउन से पैरा की कटाई काम बंद हो गया है। मजदूर नहीं मिल रहे हैं। गांव से शहर की ओर पैरा आना बंद हो गया है। पकड़े जाने पर पुलिस के लाठी का शिकार होना पड़ रहा है। इससे स्थिति खराब हो रही है। कुछ कारोबारियों के पास पहले से पैरा है, जो अब ब्लैक में बेच रहे हैं।
दाना की कीमतों में भी इजाफा
पैरा के साथ पशुओं के दाने की कीमत भी बढ़ गई है। दाना कोरबा के इंडस्ट्रीयल एरिया में भी बनता है, लेकिन कच्चा माल नहीं आने से कारखानों में दाना बनाने में मुश्किल हो रही है।
दूध बांटने वालों पर भी पुलिस का डंडा
लॉकडाउन में दूध बांटने की मियाद प्रशासन ने तय की है। लेकिन इस अवधि में भी कुछ पुलिस कर्मी दूध वालों पर डंडा चला रहे हैं। दो दिन पहले पुलिस ने बांकीमोंगरा चौक पर एक दूध वाले की पिटाई की थी। कोरबा के दूध व्यापारी भी पुलिस की कार्रवाई से परेशान हैं।
Updated on:
28 Mar 2020 05:51 pm
Published on:
28 Mar 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
