21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन कंपनी ने बंद किया सर्वे कार्य, बंदूकधारी मौके से हुए नदारद

करतला विकासखंड के ग्राम श्यांग और आसपास की क्षेत्रों में राजाडही कोल ब्लॉक के लिए किए जा रहे सर्वे से ग्रामीणों में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए कंपनी ने अस्थाई तौर पर काम बंद कर दिया है। बंदूक की नोंक पर ग्रामीणों को धमकाने वाले वर्दीधारी नदारत हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
एशियन कंपनी ने बंद किया सर्वे कार्य, बंदूकधारी मौके से हुए नदारद

एशियन कंपनी ने बंद किया सर्वे कार्य, बंदूकधारी मौके से हुए नदारद

इस बीच ग्रामीणों ने कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि काम को दोबारा शुरू किया गया तो इसका विरोध किया जाएगा। 10 मार्च को एशियन कंपनी के कर्मचारी कोल ब्लॉक सर्वे के लिए ग्राम पंचायत बसीन के आश्रित गांव कोदवारी पहुंचे थे। इसका गांववालों ने विरोध किया। सर्वे को रोक दिया था। एक सुरक्षागार्डों बंदूक लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच गया था। इससे विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी। महिलाओं ने बंदूकधारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से की थी। ग्रामीणों के बीच बंदूक लेकर पहुंचने और उन्हें धमकाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसे पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद से कंपनी ने काम बंद कर दिया है। इससे कर्मचारी ग्राम कोदवारी नहीं पहुंचे हैं।

राजाडही कोल ब्लॉक के लिए किए जा रहे सर्वे का विरोध जारी है। शुक्रवार को ग्राम जिल्गा के लोग कोरबा पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अर्जी देकर बताया कि कंपनी ने काम को नहीं रोका तो गांव में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। पुलिस को बताया कि कंपनी ने ग्राम सभा की अनुमति के बिना ही गांव की निजी और सरकारी जमीन पर कोयला के लिए सर्वे कर रही है। इसका गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण अपनी जमीन पर कंपनी को सर्वे नहीं करने देंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि समझाइस के बाद भी कंपनी के अधिकारी मान नहीं रहे हैं। सर्वे के लिए गांव में पहुंच रहे हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि सर्वे के काम को नहीं रोका गया तो ग्राम जिल्गा में बड़ी घटना घट सकती है