27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस चुनावी सभा में अटल ने दिया था दिल छू लेने वाला भाषण, तब मिली थी उनकी भतीजी को जीत

इस चुनावी सभा में अटल ने दिया था दिल छू लेने वाला भाषण, तब मिली थी उनकी भतीजी को जीत

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 16, 2018

कोरबा की चुनावी सभा में अटल ने दिया था दिल छू लेने वाला भाषण, तब जीत पायी थीं करुणा शुक्ला

कोरबा की चुनावी सभा में अटल ने दिया था दिल छू लेने वाला भाषण, तब जीत पायी थीं करुणा शुक्ला

कोरबा. दिन भर टीवी-रेडियो में और वाट्सएप में चल रही पल-पल खबरों में लोग नजर लगाए थे। हवन व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया कि अच्छी खबर सुनने को मिलेगी लेकिन शाम होते-होते टीवी स्क्रीन पर काले अक्षरों में खबर चली राजनीति के पुरोधा अटल अब नहीं रहे।

राजनीति के महारथी और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति, व्यवहार और उनके कद के विपक्षी भी कायल थे। उनके निधन की खबर मिलते ही ऊर्जाधानी में लोगों की आंखें नम हो गयी और उनके जेहन में पुराने संस्मरण याद आने लगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन दिनों को याद करते हैं जब वे 14 साल पहले 16 अप्रैल 2004 में जांजगीर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करुणा शुक्ला का चुनाव प्रसार करने कोरबा पहुंचे थे।

ऊर्जाधानी के इन्दिरा स्टेडियम में अटल जी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। उनके साथ मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन, भाजपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन वनमंत्री ननकी राम कंवर, प्रत्याशी करुणा शुक्ला और पूर्व महापौर व तत्काल में भाजपा के महामंत्री रहे जोगेश लांबा भी थे। उनके भाषण का ही असर था कि करुणा शुक्ल ने आसान जीत दर्ज कर कर संसद पहुंची थीं। 14 साल पुरानी यादें ताजा करते हुए ननकी राम ने कंवर ने कहा कि अटल जी कर्म योगी पुरुष थे।

छत्तीसगढ़ का गठन अटल जी की देन है। उनकी ही दृढ़ इच्छा शक्ति से छत्तीसगढ़ देश का २६वां राज्य बना। इसके बाद उत्तराखंड व झारखंड का गठन हुआ। प्रमुख भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने बताया कि अटल जी के साथ मंच साझा करने के कई मौके मिले। अटल जी ने कभी छोटे और बड़े लोगों में फर्क नहीं किया। सभी का समान आदर भाव से देखते थे। भाजपा आज सफलता के जिस मुकाम पर खड़ी है, वह अटल व आडवानी का त्याग ही है।

पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने भी पुरानी यादों की चर्चा करते हुए कहा कि रायगढ़ की एक सभा ने अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रदेश वासियों से लोकसभा की सभी सीटें मांगी थी जबकि कोरबा के मंच से करुणा शुक्ला के लिए वोट मांगा था। चुनाव परिणाम शुक्ला के पक्ष में रहा था। शुक्ला ने चुनाव में विजय हासिल की थी। 2004 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से भाजपा को 10 सीटें मिली थी।

उधर गुरुवार सुबह से अटल बिहारी के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं शुरू हो गयी थीं। बालको नगर में स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान जी के मंदिर में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता द्वारा पूजा अर्चना की गई।