23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका

कटऑफ : एसटी वर्ग से बीएससी गणित में 49.6, बीसीए में 54.2 फीसदी से अंक वाले चयनितएयू संबद्ध महाविद्यालयों ने कटऑफ सूची जारी हो गई है। अधिकांश संकायों में प्रवेश के लिए पीजी कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ अंक गया है। सामान्य वर्ग के बीसीए संकाय के सीट के लिए 81.2 फीसदी, बीएससी जीवविज्ञान में 79.6 फीसदी, बी.कॉम में 78 फीसदी व बीए में 76.8 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका

Video: पीजी कॉलेज कोरबा में बीएससी जीवविज्ञान का कटऑफ 79.6, गणित में 76.8 फीसदी अंक को मौका

कोरबा. अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर संबद्ध जिले के १९ शासकीय व निजी महाविद्यालय में से अधिकांश प्रबंधनों ने स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रावीण्य सूची सोमवार को जारी कर दी है। विद्यार्थी कटऑफ सूची के इंतजार में सुबह से महाविद्यालय पहुंचे हुए थे, लेकिन स्कु्रटनी की प्रक्रिया की वजह से प्रबंधनों ने देर शाम तक सूची जारी की।

विद्यार्थियों का चयन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के अनुसार निर्धारित सीटों का आबंटन किया गया है। इसी आधार पर कक्षा 12वीं में प्राप्त अंक, खेलकूद सहित अन्य प्रमाण पत्र के अंकों के आधार पर कटऑफ सूची जारी की गई है।

प्रबंधनों ने यह सूची सूचना बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है। पीजी कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीयन की भरमार है। इस कारण कटऑफ भी अधिक गई है। सबसे अधिक कटऑफ बीसीए संकाय में प्रवेश को लेकर है।

सामान्य वर्ग सीट के विद्यार्थियों में ८१.२ फीसदी अंक और सबसे कम कटऑफ एसटी वर्ग के बीएससी गणित की सीटों में प्रवेश के लिए ४९.६ फीसदी से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। सूची में नाम शामिल होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वहीं कुछ अंक कम होने की वजह से सूची से वंचित विद्यार्थियों में निराशा रही। मंगलवार से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को एयू की ओर से घोषित निर्धारित तिथि १३ जुलाई तक प्रवेश शुल्क के साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा करने की प्रकिया पूरी करनी होगी। तब जाकर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।


प्रबंधनों की ओर से अभी प्रावीण्य सूची जारी की गई है। सूची में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10वीं, 12वीं की अंकसूची, जाति, निवास, माइग्रेशन, टीपी, पंजीयन की प्रिंटआउट कॉपी सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। निर्धारित तिथि १३ जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर सीटों को रिक्त माना जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए १४ जुलाई को दूसरी प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। इसमें कुछ अंक की वजह से पहली सूची से वंचित विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।

कटघोरा कॉलेज में सबसे अधिक कटऑफ 79.6 फीसदी अंक
कटघोरा महाविद्यालय में भी सोमवार को कटऑफ सूची जारी की गई है। महाविद्यालय में बी.कॉम संकाय के सामान्य वर्ग की सीट के लिए ७०.६ फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। हालांकि सबसे कम बीए संकाय के एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं।

महाविद्यालय में कटऑफ सूची जारी की गई है। सूची में चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
डॉ. साधना खरे, प्राचार्य, लीड कॉलेज, कोरबा