बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ताजा रैकिंग में श्रेयांश जायसवाल को पहली बार पहला शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग में श्रेयांश को 2607 अंक मिले हैं। 2364 प्वाइंट के साथ हरियाणा के नीरज वशिष्ट दूसरे स्थान पर है। श्रेयांश ने मध्यप्रदेश के आदित्य जोशी को हराकर वरीयता में पहला स्थान प्राप्त किया है। हार के बाद आदित्य बैडमिंटन की सिंगल रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।