12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023: सीरीज पटाखे व लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर रोक, जांच से बच रहा विभाग

CG News: जिले में दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व तथा क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर केवल हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित करने कलेक्टर ने परिपत्र जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Diwali 2023: सीरीज पटाखे व लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर रोक, जांच से बच रहा विभाग

Diwali 2023: सीरीज पटाखे व लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण पर रोक, जांच से बच रहा विभाग

कोरबा। CG News: जिले में दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व तथा क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर केवल हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित करने कलेक्टर ने परिपत्र जारी किया है। इन पर्वों में अलग-अलग समय में पटाखों को फोड़ने की अवधि दो घंटे निर्धारित किया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि जिले में केवल हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: मिठाइयों की क्वालिटी पर सस्पेंस, बेसन के लड्डू और सोनपपड़ी का मार्केट बढ़ा

पटाखे फोड़ने के लिए दीपावली में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा में प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक, गुरु पर्व में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नववर्ष- समस में रात्रि 11.55 बजे से रात्रि 12.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आयुक्त, नगर पालिक निगम, सिटी मजिस्ट्रेट को परिपत्र जारी कर उच्चतम न्यायालय एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: CG News: जिला प्रशासन का अल्टीमेटम भी बेअसर, स्कूल जतन योजना का काम अधूरा

परिपत्र में कहा गया है कि कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिये बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखे के ऐसे निर्माताओं का लाईसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। पटाखों में लिथीयम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाईन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाईटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।