
हर जगह नागराज: सोफे के अंदर, दरवाजे के ऊपर, फ्रिज के नीचे, बाइक की डिक्की में घुस रहे सांप
कोरबा. मानसून की दस्तक के साथ ही सांप निकलने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में रेस्क्यू टीम ने ऐसी-ऐसी जगहों से सांपों को रेस्क्यू किया है जहां से आम लोग सोच भी नहीं सकते।
स्थिति ये है कि रेस्क्यू टीम को सुबह से शाम तक 10 से 15सांप पकड़ने के लिए कॉल आ रहे हैं। ये सभी कॉल शहरी इलाके के ही हैं। सांपों की प्रजाति भी ऐसी है कि नाम सुनकर सिहरन पैदा हो जाती है। इसलिए सचेत रहे, विशेषकर वे जिनके मकान भू तल पर है। और आसपास पेड़-पौधे या फिर जलस्त्रोत हैं। उनके घरों में सांप घुसने के मामले ज्यादा आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में हर दिन आ रहे दो-तीन मामले
मेडिकल कॉलेज में हर दिन सर्पदंश के दो-तीन मामले आ रहे हैं। जहरीले सांपों के काटने के मामले अधिक हैं। डॉ रविकांत जाटवर ने बताया कि सांप काटने के बाद झाड़फूक के चक्कर में समय न गंवाए। तत्काल मेडिकल अस्पताल आए। मेडिकल अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस बार स्टॉक में करीब 800 वेनम उपलब्ध है। डॉ जाटवर ने बताया कि कई ऐसे प्रजाति के सांप है जिनके काटने के बाद तत्काल असर नहीं दिखता। ऐसे में लोगों को लगता है कि सांप जहरीला नहीं होगा। लेकिन ऐसे सांपों के काटने के बाद एकाएक असर दिखने लगता है।
इन नंबरों पर फोन करें
वन विभाग और वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा के मोबाइल नंबर ८८१७५३४४५५ और ७९९९६२२१५१ पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। टीम के सदस्य जितेन्द्र सारथी ने बताया कि सांप दिखने पर फोन करें, खुद सुरक्षित जगह पर रहें और सांप पर नजर बनाए रखें।
चैनल गेट पर लटका हुआ था सांप
खरमोरा निवासी मेहरा परिवार के घर के मुख्य दरवाजे से पहले लोहे का चैनल गेट भी है, कोबरा नाग सांप इसी चैनल गेट पर लटका हुआ था। जैसे ही सुबह परिवार ने दरवाजा खोला तो सांप ने फन फैला दिया। टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
सोफे के अंदर घुस गया सांप
कोसाबाड़ी इलाके में रहने वाले मिश्रा परिवार के घर के बरामदे में रखे एक सोफे में सांप घुस गया था। टीम जब रेस्क्यू करने पहुंची तो सांप के भीतर चुहे थे, चुहों को खाने के लिए सांप घुस गया था।
जूते के रेक में बैठा था सांप
बरमपुर में रहने वाले नीरज ठाकुर के आवास पर जूते के रेक में एक कोबरा सांप बैठा हुआ था। सूचना पर टीम पहुंची। बरमपुर के साथ ही एक ही रात में आधा दर्जन इलाकों से छह सांपों को रेस्क्यू कर टीम ने पकड़ा।
फ्रिज के नीचे था गुस्सैल कोबरा
चंद्रनगर जटराज गांव में रहने वाले हिमांशु पटेल रात मेंं दो बजे पानी पीने के लिए कीचन में जब फ्रीज खोलकर बोटल से पी रहे थे। इसी बीच फ्रीज के नीचे एक छिपकली की पुछ पर पड़ी जब उसने नीचे देखा तो गुस्सैल कोबरा था। टीम पहुंचकर सांप को बाहर निकाला।
Published on:
30 Jun 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
